12 साल की बच्ची वोट डालने पहुंची, वोटर लिस्ट में भी था नाम

-बूथ कर्मचारी रह गए दंग, परिजनों पर होगी कार्रवाई

(फोटो : 12 साल)

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को संपन्न हुई। इसी दिन संभल लोकसभा में वोट डाले गए। अब यहां से एक खबर सामने आ रही है कि एक पोलिंग बूथ पर एक 12 साल की बच्ची भी वोट डालने पहुंची थी। हैरानी की बात यह है कि वोटर लिस्ट में बच्ची का नाम भी शामिल था। अब इस मामले पर डीएम ने सख्ती दिखाई है, उन्होंने कहा कि इस मामले पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

वोट देने पहुंची 12 साल की बच्ची

यह घटना संभल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र की है। कुंदरकी के ही एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने एक 12 साल की बच्ची भी पहुंची थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, वीडियो में खुद लड़की ने अपनी उम्र 12 साल बताई, साथ ही कहा कि वह कक्षा 8 की छात्रा है, बूथ कर्मियों की पूछताछ में उसने अपना नाम फरहीन बताया।

आधार कार्ड को लेकर भी मिली शिकायतें

जिलाधिकारी ने कहा कि बच्ची नाबालिग है इसलिए उसके पेरेंट्स उसके आसपास के लोग ही इसमें इन्वॉल्व रहे होंगे, इसकी जांच कराएंगे और कड़ी कार्रवाई करेंगे। आधार कार्ड को लेकर भी शिकायतें मिली हैं, अधिकांश वोटर आधार कार्ड ही लेकर आए क्योंकि वो भी विकल्प है। ये भी शिकायत मिली है कि बड़ी संख्या में आधार कार्ड भी बने हैं। हम कुछ जगहों पर जांच भी करवाएंगे कोई अनियमितता पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

000000000

प्रातिक्रिया दे