—
11 राज्य
93 सीटें
1331 प्रत्याशी
गुजरात में ड्यूटी पर तैनात महिला मतदान अधिकारी की मौत
बिहार के सुपौल में चुनाव ड्यूटी के दौरान अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत
कर्नाटक में भी चुनाव के दौरान दो अधिकारियों की हो गई मौत
पश्चिम बंगाल के मालदा में देसी बम फेंका गया, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ
करन जोहर, रणबीर, सिद्धार्थ समेत कई सितारों ने मतदान के लिए किया प्रेरित
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हुआ। शाम तक की रिपोर्ट के अनुसार तीसरे चरण में असम में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान की खबर है। मंगलवार को गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14 सीटों समेत कुल 93 सीटों पर मतदान हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की। इसके बाद पीएम ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मताधिकार का प्रयोग किया। केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह ने कहा, मैं देश और गुजरात के सभी मतदाताओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि आप बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में हिस्सा लें। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, अपने परिवार के साथ वोट कर के गर्व महसूस कर रहा हूं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पत्नी अमृता राय के साथ हनुमान मंदिर में पूजा की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में वोट देने के बाद कहा, \”कर्नाटक में हमें बहुमत मिलेगा। ऐसी रिपोर्ट हमें आज हमारे कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने दिया है। वोट डालने के बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा, \”मैं दिल्ली से यहां वोट डालने आया हूं। देश के अनेक भाव में एक पर्व जैसा माहौल है। बारामती से राकांपा-शरद पवार उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने परिवार के साथ मतदान किया।
—
राज्यों का वोटिंग प्रतिशत
असम 74.86
बिहार 56.01
छत्तीसगढ़ 66.87
दादरा नगर हवेली 65.23
गोवा 72.52
गुजरात 55.22
कर्नाटक 66.05
मध्य प्रदेश 62.28
महाराष्ट्र 53.40
उत्तर प्रदेश 55.13
पश्चिम बंगाल 73.93
–
पीएम मोदी बोले- ‘दान’ का बहुत महत्व
लोकसभा चुनावों तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला। पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद कहा कि आज हमारे देश में ‘दान’ का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए। पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद कहा कि लोकतंत्र में मतदान सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक महात्म्य है। और उसी भाव से देशवासी ज्यादा से ज्यादा वोट करें।
—
सोनिया ने कहा- भाजपा का ध्यान सिर्फ सत्ता हासिल करने के पीछे
सोनिया गांधी ने कहा, आज देश के हर कोने में युवा- बेरोजगारी, महिलाएं-अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक- भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं। भाजपा ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने के पीछे है। उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है। कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है।
000
बेमेतरा के चार गांवों में मतदान का बहिष्कार
बेमेतरा। लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण में 7 मई को मतदान के दौरान जिले के चार गांवों के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। एक ओर जहां पानी की मांग को लेकर जहां नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घाटोली के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। वहीं, दूसरी ओर झाझड़ी, रामपुर एवं मोतीपुर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। इस बीच बहिष्कार की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह समझाबुझाकर झाझड़ी, रामपुर व मोतीपुर में साढ़े सात घंटे के बाद मतदान शुरू करवाया, वहीं ग्राम घठोली में मतदान प्रारंभ नहीं हो पाया था। घठोली के लोगों ने बताया कि उन्होंने काफी समय पहले ही पानी की समस्या को दूर करने की मांग के साथ ही मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी थी, लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। इसलिए लोगों ने मतदान केंद्र में ताला जड़ दिया। हालांकि पुलिस ने बाद में ताला तोड़ा, लेकिन वोट डालने कोई ग्रामीण नहीं पहुंचा।
000

