केजरीवाल आदतन अपराधी नहीं, वे दिल्ली के चुने हुए सीएम, यह असाधारण स्थिति

–सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर की टिप्पणी, पश्चिम बंगाल में हाईकोर्ट के आदेश पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दो बड़े मामलाें पर सुनवाई की। पश्चिम बंगाल में 25,753 शिक्षकों, अन्य की नियुक्ति को अमान्य ठहराने वाले हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी। वहीं, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को तत्काल राहत नहीं मिली। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं और उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने की जरूरत है। यह एक असाधारण स्थिति है। ऐसा नहीं है कि वह आदतन अपराधी हैं। चुनाव पांच साल में एक बार होता है।

000

प्रातिक्रिया दे