सीएम योगी का डीप फेक वीडियो वायरल

-यूपीएसटीएफ ने लिया एक्शन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच डीप फेक वीडियो के मामले सामने आने लगे हैं। अभी हाल में ही गृह मंत्री अमित शाह की वीडियो से छेड़छाड़ कर के डीप फेक वीडियो बनाया गया था। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी डीप फेक वीडियो सामने आया है। इस मामले में यूपी एसटीएफ ने एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे गिरफ्तार किया है। बीते 1 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘श्याम गुप्ता आरपीएसयू’ नाम के अकांउट से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक डीप फेक वीडियो शेयर किया गया था। इस डीप फेक वीडियो में ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’। इसके अलावा वीडियो में पुलवामा के वीर जवानों की पत्नियों के मंगलसूत्र को लेकर बात कही जा रही है। इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए यह लिखा गया था कि क्या यह वीडियो सही है अगर सही है तो जनता अंधभक्त है। इसके साथ ही इस वीडियो को सीएम योगी, यूपी बीजेपी और पीएमओ को टैग भी किया गया था।

एआई जनरेटेड है डीप फेक वीडियो

इसको लेकर नोएडा एसीपी ने बताया कि यूपी एसटीएफ की ओर से इस मामले में साइबर क्राइम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही इस डीप फेक वीडियो को एक्स पर पोस्ट करने वाले नोएडा के श्याम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो को लेकर जांच में यह पता चला है कि इस डीप फेक वीडियो को एआई की मदद से बनाया गया है।

000

प्रातिक्रिया दे