‘मतदान के आंकड़े देर से जारी, भाजपा बदल रही ईवीएम मशीनें’

-बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लगाया बड़ा आरोप

कोलाकात। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि भाजपा ईवीएम मशीन बदल रही है। उन्होंने देश के सभी विपक्षी दलों से ईवीएम मशीनों का हिसाब-किताब रखने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि देश में 19 लाख ईवीएम गायब हैं। भाजपा अब उनका इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं आयोग से ईवीएम की संख्या, वोटरों की संख्या जानना चाहती हूं। सभी विपक्षी दलों को सतर्क हो जाना चाहिए और इस पर सवाल उठाना चाहिए। यह बात उन्होंने बहरामपुर में तृणमूल उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के समर्थन में प्रचार के दौरान कही। ममता बनर्जी चुनाव आयोग की वोट प्रतिशत गणना पर संदेह जताते हुए कहा, रात में मतगणना केंद्र में प्रवेश करते हैं और ताला तोड़ते हैं और मशीन बदल देते हैं। जहां भाजपा को ज्यादा वोट मिले, वहां की ईवीएम यहां डाली जा रही है। इसे लेकर लोग संदेह कर रहे हैं।

999

ममता ने चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटिंग रेट के आंकड़ों पर सवाल उठाए । उन्होंने कहा, पहले और दूसरे चरण के मतदान प्रतिशत के आंकड़े देरी से देने पर चुनाव आयोग की तरफ से अब तक आधिकारिक और स्पष्ट जवाब नही दिया गया। चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़े और अंतिम आंकड़े में फर्क 6 फ़ीसदी का है और अंतिम आंकड़े देर से दिया गया है। बीजेपी राज्य भर में ईवीएम बदल रही है।

0000

प्रातिक्रिया दे