बड़ी तैयारी : 1000 साल पुरानी प्रॉपर्टी में होंगे फंक्शन, अरबों में है कीमत
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर पिछले करीब दो-तीन महीने से हर जगह चर्चा हो रही है। शादी से पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन देशभर के अखबारों, डिजिटल मीडिया और टीवी न्यूज की सुर्खियों में रहा। खबरों के मुताबिक, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई 2024 को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी परिवार की इस शादी के फंक्शन लंदन में 300 एकड़ बड़ी एक प्रॉपर्टी में आयोजित किए जाएंगे। इस शादी में अंबानी परिवार के करीबी और बॉलीवुड के कुछ सितारों के लिए इनवाइट भी भेजे जाने शुरू हो गए हैं।
जब मुकेश अंबानी ने पानी की तरह बहाया पैसा
1 से 3 मार्च के बीच गुजरात के जामनगर में देश-दुनिया के सेलिब्रिटीज का मजमा लगा। तीन दिन चली इस बेहद महंगी और खर्चीली सेरेमनी में फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ, बॉलीवुड के बड़े सितारे और पॉप्युलर क्रिकेटर शामिल हुए। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि नीता और मुकेश अंबानी के बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी में 120 मिलियन डॉलर (करीब 1260 करोड़ रुपए) का खर्च आया था। इस इवेंट में दुनियभर के कलाकारों ने परफॉर्म किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल स्टार रिहाना ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए 60-70 करोड़ रुपए चार्ज किया।
खबर है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग फंक्शन लंदन स्थित अंबानी परिवार की आलीशान प्रॉपर्टी में होने जा रहे हैं। यह वो जगह है जहां जेम्स बॉन्ड सीरीज की दो मूवी की शूटिंग हो चुकी है। खबरों के मुताबिक, हो सकता है कि अंबानी परिवार शादी की मुख्य रस्म अपने देश भारत में ही करे। हालांकि, अंबानी परिवार की तरफ से अभी तक शादी या वेडिंग फंक्शन को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
विदेशों में हैं मुकेश अंबानी की महंगी प्रॉपर्टीज
साल 1066 में बने स्टोक पार्क को अब एक लग्जरी होटल में बदल दिया गया है। इस होटल में 49 आलीशान कमरे हैं। इसके अलावा इसमें एक बड़ी जिम, फिटनेस सेंटर, इनडोर और आउटडोर पूल, मल्टी-कुज़ीन रेस्तरां, मल्टीपल टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स भी है। स्टोक पार्क में नेटफ्लिक्स सीरीज- द क्राउन की भी शूटिंग हुई है। बकिंघमशायर का यह होटल 300 एकड़ में फैला है और मुकेश अंबानी इसके मालिक हैं। इस प्रॉपर्टी को उन्होंने 2021 में करीब 592 करोड़ रुपए में खरीदा था। यहां दो जेम्स बॉन्ड मूवीज गोल्डफिंगर और टोमोरोव लेवर दिस (1997) की शूटिंग हो चुकी है।
इसके अलावा मुकेश अंबानी के पास न्यू यॉर्क में मालदारिन ओरिएंटल होटल भी है। उनके पास पलाम जुमेरिरोह में जो विला भी हैं जो बीच किनारे स्थित हैं। इन दोनों की कीमत क्रमशः 1350 करोड़ रुपये और 640 करोड़ रुपये है। बता दें कि साल 2023 में भारत के सबसे रईस शख्स ने मैनहट्टन स्थित अपने अपार्टमेंट को 9 मिलियन डॉलर (करीब 74.5 करोड़ रुपए) में बेचा था।
3 दिन चलेगा जश्न
मुकेश और नीता अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग की धूम तो आपने देखी ही है। इसमें कई सारे सितारों ने हिस्सा लिया था। अंबानी परिवार के फंक्शन में बॉलीवुड, हॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड की कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई थीं. ऐसे में अब दोनों की शादी होने वाले वाली है और आने वाले जुलाई के महीने में ये हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। जहां अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हुआ था, वहीं अब शादी को लेकर खबरें हैं कि वो भारत से दूर लंदन में होगा.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का फंक्शन प्री-वेडिंग से भी धमाकेदार और ग्रैंड होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के वेडिंग फंक्शन लंदन के स्टोक पार्क एस्टेट में आयोजित किए जाने वाले हैं। फंक्शन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नीता अंबानी बेटे के इस फंक्शन की एक-एक चीज पर खुद नजर रख रही हैं। डिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी समारोह के लिए कई बॉलीवुड सितारों को न्योता भेज दिया गया है, ताकि वो अपने आगे के शेड्यूल की इसी हिसाब से प्लानिंग कर सकें। वेडिंग कार्ड को लेकर खबरें हैं कि ये करीब 9 पेज का बेहद खास इनविटेशन होगा, जो हर किसी को भेजा जाएगा।
529 करोड़ के होटल में होगी शादी?
रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए लंदन में एक खास वेन्यू चुना है। रिपोर्ट के मुताबिक अनंत और राधिका का वेडिंग फंक्शन लंदन के स्टोक पार्क एस्टेट में होने वाली है। 300 एकड़ में फैले इस आलीशान होटल को साल 1066 में बनाया गया था, जिसे 1760 में बढ़ाया गया. इस होटल में 49 लग्जरी रूम्स, झीलें, गार्डन, मॉन्यूमेंट्स, स्पा, क्लब हाउस, रेस्टोरेंट, जिम फिटनेस सेंटर, टेनिस कोर्ट , गोल्फ कोर्स समेत तमाम सुविधाएं मौजूद है। ब्रिटेन के सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में ये शामिल हैं।
00000000

