‘हमारे घोषणापत्र से घबरा गए हैं प्रधानमंत्री मोदी’

-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनिंदा 22 लोगों को दिए गए 16 लाख करोड़ रुपये में से देश के 90% लोगों को थोड़ी सी धनराशि वापस करने का वादा किया गया है। दिल्ली के जवाहर भवन में सामाजिक न्याय सम्मेलन में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हमने यह नहीं कहा कि हम पूरे 16 लाख करोड़ लौटाएंगे। हमने कैलकुलेशन की है और कहा है कि केवल थोड़ी सी रकम वापस की जाएगी।” राहुल गांधी ने कहा, “आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री घबरा गए हैं। यह एक क्रांतिकारी घोषणापत्र है।”

हाल ही में राजस्थान के बांसवाड़ा में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि कांग्रेस की योजना लोगों की गाढ़ी कमाई और संपत्ति ‘‘घुसपैठियों’तथा ‘ज्यादा बच्चे वाले लोगों’को देने की है। इसके बाद से यह मुद्दा कांग्रेस और भाजपा के बीच एक प्रमुख टकराव का मुद्दा बन गया है। कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने घोषणापत्र के बारे में झूठ फैलाया है।

मोदी ने 25 ‘अरबपति मित्रों’ का 16 लाख करोड़ कर्ज किया माफ

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर अपने 25 ‘अरबपति मित्रों’ का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का आरोप लगाया और कहा कि इसी राशि का इस्तेमाल देश के गरीब किसानों के कर्ज माफ करने और उन्हें अपना जीवन समाप्त करने से बचाने के लिए किया जा सकता था। अपनी पार्टी के घोषणापत्र को ‘क्रांतिकारी’ करार देते हुए उन्होंने घोषणा की कि प्रधानमंत्री उनकी पार्टी के न्याय पत्र को देखकर घबरा गए हैं और वह नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करने के साथ ही ओछी टिप्पणी कर रहे हैं।

00000

प्रातिक्रिया दे