-टीएमसी ने अपने घोषणा पत्र में किया वादा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर टीएमसी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में पार्टी ने दो टूक कहा है कि एनआरसी और यूसीसी को लागू नहीं होने देंगे। टीएमसी का कहना है कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो एनआरसी प्रक्रिया को रोक दिया जाएगा और यूनिफॉर्म सिविल कोड को भी लागू नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा ऐलान किया गया है कि साल में बीपीएल परिवारों को मुफ्त में 10 एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे। ममता बनर्जी की पार्टी ने ये ऐलान भी कर दिया है कि सरकार बनने पर दुआरे राशन स्कीम को राष्ट्रीय स्तर पर लागू कर दिया जाएगा, राशन कार्ड धारक को उसके घर पर ही पांच किलो राशन पहुंचाया जाएगा। 60 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को 1000 रुपये महीने की पेंशन देने की भी तैयारी की गई है। इसके साथ-साथ सभी को आवास देने का ऐलान भी हुआ है। लक्ष्मी भंडार योजना को भी नेशनल लेवल पर लागू करने पर जोर दिया गया है जिसके तहत महिलाओं को एक तय राशि हर महीने अपने बैंक अकाउंट में मिलेगी।
आयुष्मान भारत जैसी योजना
टीएमसी ने ऐलान किया है कि उसकी तरफ से आयुष्मान भारत जैसी एक योजना भी शुरू की जाएगी जिसके तहत 10 लाख तक का हेल्थ कवर सभी नागरिकों को दिया जाएगा। इसके अलावा मनरेगा के तहत न्यूनतम वेतन 400 रुपये कर दिया जाएगा। टीएमसी ने अपने घोषणा पत्र में स्वामिनाथन रिपोर्ट लागू करने की बात भी कही है, फसलों पर एमएसपी की गारंटी कही गई है। इसके अलावा भी कई बड़े वादे पार्टी ने अपनी तरफ से कर दिए हैं।
इससे पहले कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आरजेडी की तरफ से भी घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। हैरानी की बात ये है कि कहने को इंडिया गठबंधन एक है, लेकिन सभी अपने अलग घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम अभी भी दिखाई नहीं दे रहा है।
0000

