सुकमा, बीजापुर और कांकेर में 3 माह में 79 नक्सली ढेर

अब तक के सबसे बड़े एनकाउंटर में 29 नक्सली मारे गए

नक्सलियों पर करोड़ों का था इनाम घोषित

जगदलपुर

फोर्स लगातार नक्सलियों पर अपना शिकंजा कसते जा रही है। बीते तीन माह की बात करें तो अभी तक फोर्स ने 79 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। टीसीओसी के दौरान नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर कांकेर में मंगलवार सुबह हुआ, जिसमें संयुक्त सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी नक्सली कमाण्डर शंकर राव समेत 29 नक्सली को मार गिराया। इससे पूर्व बीजापुर में सप्ताह भर पहले एक ही दिन में सुरक्षाबलों ने 86 लाख के 11 इनामी माओवादी समेत 13 नक्सलियों को मार गिराया था। बीते पखवाड़े भर की बात करें तो सुरक्षाबलों ने 49 नक्सलियों को मार गिराया है। इस दौरान अत्याधुनिक हथियार व विस्फोटक का जखीरा भी बरामद किया गया है।

ऐसा पहली बार हो रहा है जब टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर ऑफ ऑफेंसिव कैम्पेन) में नक्सलियों की बजाए फोर्स उनपर भारी पड़ रही है। माह फरवरी से शुरू होने वाले टीसीओसी के दौरान माओवादी काफी आक्रामक होते है, इस दौरान फोर्स की चूक का इंतजार करते है और अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाने की उनकी मंशा होती है, लेकिन इस बार टीसीओसी के दौरान जवानों ने अब तक 79 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है। इससे पूर्व माओवादियों की सेण्ट्रल कमेटी द्वारा पिछले तीन माह में 50 साथियों के मारे जाने की बात कबूली थी।

गौरतलब है कि इससे पूर्व टीसीओसी के दौरान बीजापुर जिले के पिढ़िया इलाके में कंपनी नम्बर टू व प्लाटून नम्बर 11, 12 व 13 की मौजूदगी की सटिक खुफिया इनपुट के बाद आपरेशन लांच किया गया था। इस दौरान 12 घटें में जवानों ने मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग में 86 लाख के इनामी 3 महिला समेत 13 नक्सलियों के शव के अलावा भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार व गोला बारूद बरामद किया था।

बॉक्स..

दोनों तरफ से हुई थी गोलाबारी

इससे चार दिन पूर्व बीजापुर पुलिस ने बासागुड़ा इलाके में 6 माओवादियों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी इलाके के तालपेरु नदी के पास नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ हुई थी, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इनमें नक्सलियों का डिप्टी कमांडर भी शामिल था। मारे गए नक्सलियों पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था। वहीं सुकमा जिले में हुए मुठभेड़ में भी एक माओवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। पिछले पखवाड़े भर की बात करें तो 49 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है, जिनपर एक करोड़ रुपए से अधिक का इनाम घोषित था।

वर्सन

चुनाव को देखते हुए चलाया जा रहा सर्चिंग आपरेशन

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बस्तर संभाग में लगातार सर्चिंग आपरेशन चलाया जा रहा है। पिछले तीन माह के अंतराल में बीजापुर, कांकेर व सुकमा जिले में 79 नक्सली को ढेर किया जा चुका है। कांकेर के छोटेबेठिया इलाके में हुए मुठभेड़ में 3 जवान घायल हुए हैं, उनकी हालत खतरे से बाहर है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को तथा कांकेर लोकसभा का आम चुनाव 26 अप्रैल को होना है। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों को अलर्ट कर ऑपरेशन चलाया जा रहा है और लगातार फोर्स को सफलता भी मिल रही है।

सुंदरराज पी

आईजी, बस्तर

000

प्रातिक्रिया दे