आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सुनीता केजरीवाल भी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। गुजरात के लिए जारी की गई इस लिस्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन, राघव चड्ढा, इसुदान गढ़वी आदि के नाम शामिल हैं। सीएम केजरीवाल के जेल में जाने के बाद से ही उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल काफी एक्टिव दिखाई दी हैं। ऐसे में उनका नाम इस लिस्ट में आना स्वाभाविक माना जा रहा था। पार्टी ने सांसद संजय सिंह, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत को स्टार प्रचार बनाया है।

99999999999

‘तिहाड़ में रोजाना हो मेरे शुगर लेवल की हो जांच

दिल्ली की विवादित शराब नीति मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल की नियमित जांच कराने की मांग वाली याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने नोटिस जारी कर ईडी से जवाब मांगा है। केजरीवाल के वकील ने सुनवाई के दौरान अदालत से कहा, ‘जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री का शुगर लेवल लगतार फ्लकचुएट (ऊपर-नीचे) हो रहा है। ED हिरासत के दौरान उनका ब्लड शुगर लेवल गिरकर 46 तक आ गया था। इसलिए गिरफ्तारी से पहले जो डॉक्टर अरविंद केजरीवाल की जांच करता था, उसी से हफ्ते में तीन दिन वर्चुल कंसल्टेशन की इजाजत उन्हें दी जाए। ईडी के वकील ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से समय मांगा। उन्होंने कहा, ‘तिहाड़ जेल में डॉक्टर हैं। उनसे भी जांच कराई जा सकती है। यानी जांच वहां भी हो सकती है। ‘ राउज ऐवन्यू कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ईडी को नोटिस जारी कर इस संबंध में अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा और मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे का समय तय किया।

0000

प्रातिक्रिया दे