–यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट, आईपीएस की ट्रेनिंग पर रहे आदित्य
–पीएम मोदी ने सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई, असफल को दिया संदेश
इंट्रो
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2023 के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिए। सूची में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। लखनऊ के निवासी आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप कर आईएएस बन गए। आदित्य श्रीवास्तव पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं। इसी तरह अनिमेष प्रधान दूसरे और डोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे। सूची में छत्तीसगढ़ से दो अभ्यथियों ने जगह बनाई है।
—
नई दिल्ली। सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। यूपीएससी के मुताबिक, राउरकेला स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक (बीटेक) अनिमेष प्रधान ने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को चुना था और उन्होंने परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया। दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से भूगोल में स्नातक (ऑनर्स) की पढ़ाई करने वाली डोनुरु अनन्या रेड्डी परीक्षा में तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान को चुना था। कुल 1,016 अभ्यर्थियों ने (664 पुरुष और 352 महिलाओं) ने परीक्षा उत्तीर्ण की और आयोग ने विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए उनके नामों की सिफारिश की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयास आने वाले समय में हमारे राष्ट्र के भविष्य को आकार देंगे। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में असफल रहे अभ्यर्थियों के लिए भी अपने संदेश में कहा कि उन्हें भविष्य में सफल होने के मौके मिलेंगे और भारत में अवसरों की कमी नहीं है जहां उनकी प्रतिभा सच्चे अर्थों में चमक सकती है। उन्होंने कहा, मैं सिविल सेवा परीक्षा, 2023 को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई देता हूं। उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और समर्पण रंग लाया है, जिससे सार्वजनिक सेवा में उनके आशाजनक कॅरियर की शुरुआत होगी। उनके प्रयास आने वाले समय में हमारे देश के भविष्य को आकार देंगे। उन्हें मेरी शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री ने कहा, जो लोग सिविल सेवा परीक्षा में अपेक्षित सफलता अर्जित नहीं कर पाए हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि विफलताएं मुश्किल हो सकती हैं, लेकिन याद रखिए कि यह आपकी यात्रा का अंत नहीं है। भविष्य में परीक्षाओं में सफलता के अवसर मिलेंगे। लेकिन भारत उससे भी परे अवसरों का देश है जहां आपकी प्रतिभा सच्चे अर्थों में चमक सकती है। परिश्रम करते रहिए और अपार संभावनाएं तलाशते रहिए। आप सभी को शुभकामनाएं। यूपीएससी ने बताया कि शीर्ष पांच स्थानों पर तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं जिन्हें कामयाबी मिली। पी. के. सिद्धार्थ रामकुमार और रुहानी ने सिविल सेवा परीक्षा में क्रमशः चौथा और पांचवा स्थान हासिल किया। शीर्ष 25 अभ्यर्थियों में 10 महिलाएं और 15 पुरुष हैं।
आईएएस, आईएफएस और आईपीएस के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर वर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। सफल अभ्यर्थियों में 30 दिव्यांग (16 अस्थिबाधित, छह दृष्टिबाधित, पांच श्रवणबाधित और तीन बहुदिव्यांग) भी शामिल हैं।
—
सात साल के बाद रंग लाई मेहनत
आदित्य श्रीवास्तव ने अक्टूबर 2017 से सिविल परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। इस दौरान जब आदित्य श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने सीनियर की काफी मदद ली थी, उनका अनुभव भी इन्हें टॉप करने में काफी काम आया। उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम दिया था, जिसमें उनकी 485 रैंक आई थी, लेकिन 2023 में उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा में देश में टॉप किया है। आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने 5 से 6 घंटे लगातार पढ़ाई करके टॉप किया है। इस दौरान उन्होंने अपने सीनियर साथियों से भी मदद ली थी, जिससे उन्हें उनका अनुभव का भी काफी लाभ मिला। रिजल्ट आने के बाद से ही आदित्य श्रीवास्तव के घर में खुशी का माहौल है। आदित्य श्रीवास्तव ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई सिटी मोंटेसरी स्कूल, अलीगंज से की है।
–
टॉप 5 के 3 अभ्यर्थी पहले से ही आईपीएस
टॉप 5 रैंक में आने वाले 3अभ्यर्थी पहले से ही आईपीएस ऑफिसर हैं। रैंक 1 हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव, रैंक 4 पीके सिद्धार्थ रामकुमार और रैंक 5, रूहानी हैदराबाद में नेशनल पुलिस एकेडमी में आईपीएस ट्रेनिंग ले रहे हैं। पिछले 11 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि सर्विस में रहते हुए किसी आईपीएस ने इस एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। इससे पहले 2013 में आईपीएस ऑफिसर गौरव अग्रवाल ने सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी।
—
ये है टॉप-10
आदित्य श्रीवास्तव
अनिमेष प्रधान
डोनुरु अनन्या रेड्डी
पीके सिद्धार्थ रामकुमार
रुहानी
सृष्टि डबास
अनमोल राठोड़
आशीष कुमार
नौशीन
एश्वर्यम प्रजापति
000000

