विस्फोटक व हथियार के साथ 1 इनामी समेत 7 नक्सली गिरफ्तार

0 मेटागुड़ा-पालाचलमा इलाके में सर्चिंग के दौरान पकड़े गए

0 टेटेमड़गू आरपीसी व डीकेएमएस अध्यक्ष पर था एक लाख का इनाम

फोटो 7 नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर। सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके से सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को हथियार व विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में शामिल टेटेमड़गू आरपीासी व डीकेएमएस अध्यक्ष पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था।

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों से भरमार बंदूक के अलावा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला बल, डीआरजी एवं 208 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग के लिए ग्राम मेटागुड़ा, पालाचलमा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान ग्राम मेटागुड़ा के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता हुआ देखकर भागने लगे मौके से दो संदिग्ध को पकड़ा गया। पूछताछ करे पर उन्होने अपना नाम माड़वी देवा उर्फ दिनेश माड़वी मिलिशिया सदस्य निवासी ग्राम मेटागुड़ा व बंजाम पोज्जा किस्टाराम एरिया कमेटी अन्तर्गत पडि़यारो परिवार कमेटी अध्यक्ष निवासी विरापुरम टेटेबंडा थाना गोलापल्ली का रहने वाला बताया। दोनों की निशानदेही पर मेटागुड़ा के गांव के पास धान के पैरा में छुपाकर रखी भरमार बंदूक, ब्लेक पाउडर एक्सप्लोजिव व प्रेशर कुकर आईईडी लगभग 8 किलोग्राम का बरामद किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से बरामद प्रेशर कुकर आईईडी को बीडीएस टीम द्वारा घटनास्थल के करीब निष्क्रिय किया गया।

बाक्स

दारामंगू के जंगल से पांच गिरफ्तार

अभियान के दौरान ग्राम दोरामंगु के जंगल के पास से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने लगे। मौके से 5 लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए नक्सलियों में एक लाख का इनामी कवासी उर्फ वण्डो टेटेमड़गू आरपीासी, डीकेएमएस अध्यक्ष व कलमू गंगा मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर के अलावा मिलिशिया मेंबर कलमू सन्ना, नुप्पो पोज्जा व रवा जोगा शामिल है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर, बिजली वायर, 3 किलो का टिफिन बम व जिलेटिन रॉड बरामद किया।

बाक्स

मतदान के दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की थी साजिश

गिरफ्तार नक्सलियों ने बरामद सामग्री को छुपा कर रखने के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सली कमाण्डर मासा, माड़वी देवा, मड़कम जोगा व एलओएस कमाण्डर बदरी के कहने पर रखे थे। गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ धारा 4, 5 विस्फोट पदार्थ अधिनियम, 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

आला अफसरों की निगरानी में कार्रवाई

सुकमा जिले में आईजी सुन्दरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, डीआईजी सीआरपीएफ सुनीत कुमार राय के मार्गदर्शन व एसपी सुकमा किरण चव्हाण व जितेन्द्र कुमार ओझा कमाण्डेन्ट 208 बटालियन के निर्देश में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। पूरी कार्रवाई आला अफसरों की निगरानी में की गई है।

00000

प्रातिक्रिया दे