–बाइक सवार ने बरसाई गोलियां
मुंबई। अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार तड़के मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की। इसके बाद पुलिस ने उनके आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं और भाग गए। इसी इमारत में अभिनेता सलमान खान रहते हैं। खान के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए उनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबूत इकट्ठा करने के लिए स्थानीय पुलिस, अपराध शाखा और फॉरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों की एक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के वक्त अभिनेता घर पर थे या नहीं, इसे लेकर पुलिस और खान के परिवार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। पिछले वर्ष मार्च में अभिनेता के दफ्तर को एक ई-मेल भेजकर खान को धमकी दी गई थी जिसके बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी समेत अन्य धाराओं में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी प्रशांत गुंजालकर द्वारा बांद्रा पुलिस को दी गई एक शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। पुलिस के अनुसार गुंजालकर अक्सर खान के बांद्रा स्थित आवास पर जाते हैं और एक कलाकार प्रबंधन कंपनी चलाते हैं।
–
अभी ट्रेलर था….
इधर, इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली है। उसने इसे आखिरी चेतावनी बताया है। लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही उसने लिखा, ‘ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत। हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखिरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी।’
—
सीएम शिंदे ने सलमान से की बात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से उनके आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के मद्देनजर बात की और अभिनेता को समर्थन का आश्वासन दिया। शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं देगी।
—
पहले भी मिल चुकी धमकी
सलमान खान को इससे पहले भी बिश्नोई गैंग से धमकी मिल चुकी है। पिछले साल एक्टर को ईमेल के जरिए बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी के बाद पुलिस ने इस मामले में गस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी। इसके बाद एक्टर की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया था। वहीं, सलमान ने बुलेट प्रूफ कार भी खरीदी थी। गौरतलब है कि सलमान खान ने ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काला हिरण का शिकार किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। इसी के बाद से बिश्नोई समाज उनसे नाराज है। एक्टर से बिश्नोई गैंग ने कहा था कि अगर वो उनके कुल देवता के मंदिर में आकर माफी मांग लेंगे तो सब खत्म हो जाएगा।
0000

