‘जनता से कट चुके हैं मोदी, जनता की समस्या महंगाई-बेरोजगारी’

-बीजेपी पर जमकर बरसीं प्रियंका

जालौर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को भीनमाल, राजस्थान में चुनावी सभा की। यहां जालौर में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव का समय है और ये हिसाब लेने का समय है। प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कुछ समझ नहीं आ रहा है। उनकी सरकार में इतनी सख्ती हो गई है कि अधिकारी और साथ में काम करने वाले डरते हैं। उन्होंने कहा कि जब ऐसी स्थिति बनती है, तब आदमी जनता से कट जाता है। मुझे लग रहा है कि पीएम मोदी जनता से कट चुके हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता की समस्या महंगाई, बेरोजगारी है। 10 सालों में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है।

महंगे गैस सिलेंडर पर तंज

बीजेपी के चुनावी वादों को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि अब चुनाव आ रहा है, तो वह गैस सिलेंडर 400 रुपये में देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए अगर ऐसा है तो आपने 1200 रुपये में सिलेंडर क्यों दिया? कांग्रेस नेत्री ने कहा कि अब चुनाव आ रहा है तो सिलेंडर 400 रुपये में देने की बात कर रहे हैं और महंगाई को भी कम करने पर जोर दे रहे हैं।

00000000

प्रातिक्रिया दे