पंड्या का सौतेला भाई करोड़ों की ठगी में गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई पुलिस ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के सौतेले भाई वैभव पंड्या को ‘पॉलिमर’ कारोबार में उनके और उनके भाई क्रुणाल के साथ कथित तौर पर चार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने अपने सौतेले भाई के साथ मिलकर मुंबई में एक साझेदारी-आधारित इकाई की थी जिसमें उसने घोटाला किया है। इस दौरान वैभव ने अपना मुनाफा बढ़ा लिया जिससे हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को नुकसान हुआ।

बताया गया कि वैभव ने साझेदारी खाते से लगभग एक करोड़ की धनराशि भी अपने खाते में स्थानांतरित कर ली।

00000

प्रातिक्रिया दे