इजराइल का एक और खतरनाक एक्शन
गाजा पट्टी। इजराइल और हमास के बीच पिछले साल से युद्ध चल रहा है। अक्टूबर महीने की शुरुआत में अचानक किए गए हमास के हमले में इजराइल के कई लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद इजराइल ने बदला लेना शुरू किया। इजराइल की एक एयर स्ट्राइक में हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया के तीन बेटों की मौत हो गई है। इसके अलावा, उनके दो पोते भी मारे गए हैं। यह हमला तब हुआ जब उनके तीनों बेटे कार से जा रहे थे।
हानिया ने बुधवार को अल-जजीरा सैटेलाइट चैनल को दिए इंटरव्यू में मौतों की पुष्टि की और कहा कि उनके बेटे यरूशलम और अल-अक्सा मस्जिद को आजाद कराने की राह में मारे गए। हानिया ने फोन पर दिए साक्षात्कार में कहा, ”दुश्मन बदले और कत्लेआम की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है और वह किसी मानक या कानून को कोई महत्व नहीं देता।” इस्माइल हानिया कतर में निर्वासन में रहते हैं, जहां अल-जजीरा का मुख्यालय है।
हानिया के तीनों बेटे मरे
हमास ने कहा है कि गाजा के अल-शती शिविर में जिस कार में हानिया के बेटे सवार थे, उस पर हुए बम हमले में उनके तीन बेटे – हजेम, अमीर और मोहम्मद मारे गए। हमास मीडिया ने कहा कि हमले में हानिया के दो पोते भी मारे गए और एक तीसरा घायल हो गया। हानिया के सबसे बड़े बेटे ने एक फेसबुक पोस्ट में पुष्टि की कि उसके तीन भाई मारे गए हैं। साल 2017 में समूह के शीर्ष पद पर नियुक्त, हानिया तुर्की और कतर की राजधानी दोहा में चले गए, जिसकी वजह से गाजा में इजराइल द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों से बच गए।
हमास का रुख रहेगा कठोर
हानिया ने आगे कहा कि इन हत्याओं से हमास पर रुख नरम करने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा, ”दुश्मन को लगता है कि नेताओं के परिवारों को निशाना बनाकर वह हमारे लोगों को उनकी मांगें छोड़ने के लिए मजबूर कर देगा। जिस किसी को भी यह लगता है कि मेरे बेटों को निशाना बनाने से हमास अपने रुख में बदलाव के लिए मजबूर होगा, वे भ्रम के शिकार हैं।”
0000

