-हालिया सूची में यूपी के 7 नाम शामिल
(फोटो : रीता)
नई दिल्ली। बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम हैं। अहम बात ये है कि इलाहाबाद से सांसद रीता बहुगुणा जोशी और चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर का टिकट कट गया है। बीजेपी ने आसनसोल से पवन सिंह के इनकार करने के बाद वहां से एसएस अहलूवालिया को टिकट दिया है। बीजेपी ने अपनी नई लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 7 और चंडीगढ़ और बंगाल से एक-एक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी से बीजेपी ने राज्य सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर को उतारा है तो वहीं कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारसनाथ राय को उम्मीदवार बनाया है। बंगाल की आसनसोल सीट से से एसएस अहलूवालिया और चंडीगढ़ से संजय टंडन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
9999
पवार ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
शरद पवार की पार्टी एनसीपी गुट ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में शरद पवार ने दो नामों का एलान किया है। सातारा सीट से शशिकांत शिंदे और रावेर सीट से श्रीराम पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है। पवार ने ये लिस्ट कल महा विकास अघाड़ी की हुई प्रेस कांफ्रेंस के बाद जारी किया है। कल सीट बंटवारे को लेकर एमवीए ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी जिसमें शिवसेना यूबीटी, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये तस्वीर साफ की गई थी। एमवीएबैठक में ये फैसला लिया गया कि शिवसेना (यूबीटी) ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर और एनसीपी (एसपी) 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अंतिम समझौता कई हफ्तों की बातचीत के साथ समाप्त हुआ, जिसमें सभी दल महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस ने विवादास्पद सांगली और भिवंडी सीटों पर अपना दावा छोड़ने के बाद यह समझौता हुआ है।
0000000

