- राहुल गांधी ने चुनावी सभा में कहा
सिवनी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव जीतने का भरोसा जताया और कहा कि नई सरकार अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की महिलाओं के बैंक खाते में सालाना एक लाख रुपये अंतरित करेगी। मंडला लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा सिवनी जिले के धनोरा में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने बेरोजगार युवाओं को गारंटीकृत प्रशिक्षण प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “हमारे घोषणापत्र में हमारे द्वारा उठाए जाने वाले तीन से चार क्रांतिकारी कदमों का उल्लेख है जैसे कि एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग की महिलाओं और गरीब परिवारों की महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक लाख रुपये हर साल अंतरित करना। इस तरह हम हर महीने उनके खातों के जरिये उन्हें हजारों रुपये प्रदान करेंगे।” कांग्रेस ने मंडला सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के खिलाफ पूर्व मंत्री और विधायक ओमकार सिंह मरकाम को मैदान में उतारा है। गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भुगतान की जाने वाली राशि को दोगुना करने का भी वादा किया है। पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए एक नया कानून भी लाएंगे कि देश के प्रत्येक बेरोजगार युवा को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में एक साल की प्रशिक्षुता (अप्रेंटिसशिप) मिलेगी जिस दौरान उन्हें भत्ते के रूप में एक लाख रुपये मिलेंगे।” उन्होंने कहा कि अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षण) पूरी करने के बाद अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें उसी स्थान पर नौकरी मिल जाएगी।
ये वादे भी किए
गांधी ने कहा, ‘‘केंद्र में सरकार बनाने के बाद हम रोजगार में ठेकेदारी प्रथा खत्म करेंगे और सरकारी क्षेत्र में 30 लाख रिक्तियां भरेंगे।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए एक कानून बनाएगी कि किसानों को उनकी फसलों के लिए पर्याप्त न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिले जिसके लिए किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर आदिवासियों को उनकी जमीन से उखाड़ने और जल, जंगल और जमीन पर उनका पहला अधिकार छीनने के मकसद से उन्हें ‘आदिवासी’ कहने के बजाय ‘वनवासी’ कह रही है। उन्होंने कहा, ‘‘वे उनकी (आदिवासियों की) जमीन उद्योगपतियों को देना चाहते हैं।’
999999999999
‘इंडी’ गठबंधन भ्रष्टाचारियों का गठजोड़, बेईमान लोगों को बचाने की जुगत में
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रामपुर की सभा में कहा
रामपुर/बिजनौर (उप्र)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विपक्ष के ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को ‘भ्रष्टाचारियों का गठबंधन’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि यह गठजोड़ बेईमान लोगों को बचाने की जुगत में लगा है।
नड्डा ने रामपुर से पार्टी प्रत्याशी घनश्याम लोधी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, “एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाल किले की प्राचीर से कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ, वहीं ‘इंडी’ गठबंधन कह रहा है कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। वह इसी काम में लगा हुआ है।” उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, द्रमुक, आम आदमी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर विभिन्न घोटाले करने का आरोप लगाते हुए कहा, “इन्होंने तीनों लोक में घोटाला किया था। पाताल को भी नहीं छोड़ा, जल और धरती को भी नहीं छोड़ा।” नड्डा ने तंज कसते हुए कहा, “यह घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के सिवाय और कुछ नहीं है। आप बताइए राहुल गांधी जमानत पर हैं कि नहीं, सोनिया गांधी जमानत पर हैं कि नहीं, लालू यादव जामनत पर हैं कि नहीं, द्रमुक के मंत्री जमानत पर हैं कि नहीं, आप बताइए हेमंत जेल में हैं या नहीं हैं, अरविंद केजरीवाल जेल में हैं या नहीं है, मनीष सिसोदिया जेल में है या नहीं है।
शिवसेना खांटी परिवारवादी दल
नड्डा ने कहा, “यह सारे घमंडिया गठबंधन के नेता या तो जमानत पर हैं या फिर जेल में हैं। क्या ऐसे लोगों के हाथों में भारत की सत्ता को देना है?” भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना को खांटी परिवारवादी दल बताते हुए कहा कि इन पार्टियों में परिवार के बाद ‘फुल स्टॉप’ लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों को जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। इनको अपना परिवार बचाना है और भ्रष्टाचार चलाना है। नड्डा ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, “आज मैं काफी समय बाद रामपुर आया, मुझे रामपुर की पुरानी तस्वीर भी याद है जब यहां की बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, जब व्यापारी सूरज ढलने से पहले अपनी दुकान बंद कर दिया करते थे, विश्वविद्यालय-कॉलेज में जाने वाली बेटियां जब तक घर में सुरक्षित पहुंच नहीं जाती थीं तब तक मां-बाप परेशान रहते थे। लेकिन आज हमारी बच्चियां बिना किसी रोक-टोक के पढ़ रही हैं। यह तस्वीर बदली है तो भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी और योगी जी के कारण बदली है।”
000000

