3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस

  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गठबंधन फाइनल

(फोटो : पीटीआई)

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा हाई है। एक तरफ बीजेपी 400 प्लस का दावा कर रही है तो दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां नरेंद्र मोदी के विजय रथ रोकने के लिए गठबंधन करने में जुटी हैं। इस कड़ी में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 6 लोकसभा सीटों पर भी इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ने जा रही हैं। इसको लेकर सीट शेयरिंग पर भी बातचीत फाइल हो चुकी है और इसकी घोषणा सोमवार को कर दी गई। दिल्ली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन की घोषणा कर दी।

इसके बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आज बड़ी खुशी से औपचारिक रूप से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर लद्दाख मिलकर लड़ेंगे। हमें विश्वास है कि इन 6 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी। दोनों पार्टियां 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस उधमपुर, जम्मू और लद्दाख सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग, श्रीनगर और बारामूला से उम्मीदवार उतारेगी। पीडीपी से गठबंधन की बात पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने कोशिश की थी कि हम मिलकर चुनाव लड़ें लेकिन बात नहीं बन पाई। हमने उनसे कहा था कि वह लोकसभा के चुनाव में हमारी मदद करें। हम उनको विधानसभा में मदद करेंगे लेकिन बात नहीं बन पाई। उनको लोकतंत्र में पूरा हक़ है कि कहीं से भी चुनाव लड़ें।

कब किस सीट पर डाले जाएंगे वोट?

जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होगा. सूबे में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे।

0000

प्रातिक्रिया दे