तेल अवीव। सीरिया में इजराइल की एयरस्ट्राइक और ईरान के सैन्य अधिकारियों की मौत के बाद एक और युद्ध की संभावनाएं नजर आने लगी हैं। ईरान की तरफ से हमले की आशंकाओं को देखते हुए इजराइल ने जीपीएस बंद कर दिए हैं ताकि मिसाइल से बचा जा सके। इजराइल को लगता है कि 5 अप्रैल के बाद ईरान कभी भी हमला कर सकता है। ईरान 5 अप्रैल को येरुशलम डे के तौर पर मनाता है। बता दें कि सीरिया की राजधानी में एक ईरानी राजनयिक परिसर में हुए हमले में ईरानी सेना का कमांडर जनरल मोहम्मद रेजा जाहेदी की मौत हो गई थी। 2020 में अमेरिका के ड्रोन हमले में मारे गए मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के बाद पहली बार है जब सेना की किसी शीर्ष कमांडर की इस तरह से हत्या कर दी गई है। बता दें कि गाजा में हमास के साथ जारी युद्ध में अप्रत्यक्ष तौर पर ईरान अब तक इजराइल के खिलाफ खड़ा रहा है। हालांकि इस हमले के बाद दोनों देश आमने-सामने आ सकते हैं। ऐसे में मध्य एशिया में अशांति बढ़ सकती है। वहीं ईरान से हमले की आशंका के बीच इजराइल भी तैयारी में जुट गया है। ऐसे में लगता है कि अगर अब ईरान ने भी जवाब दिया तो एक और युद्ध शुरू हो जाएगा।
क्या तैयारियां कर रहा है इजराइल
इजराइल ने अपने जीपीएस और नेविगेशन को बंद करना शुरू कर दिया है। उसे आशंका है कि इजराइल गाइडेड मिसाइल या फिर ड्रोन से हमला कर सकता है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक तेल अबीव और येरुशलम के लोगों ने शिकायत की है कि वे लोकेशन बेस्ड ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा इजराइल ने सेना में सभी लड़ाका टुकड़ियों की छुट्टियां कैंसल कर दी हैं। इजराइल की सीमा पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
इजराइल की तैयारियों की बीच यहां की जनता में भी डर समा गया है। वहीं स्थानीय मीडाय का कहना है कि दूतावासों को भी अलर्ट किया गया है। इजरायली प्रशासन ने जनता से कहा है कि लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे में लोग फालतू में किराने का सामान या राशन जमा ना करें। बता दें कि इजराइल ने आधिकारिक रूप से इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं ईरान के राष्ट्रपति मोहम्मद रईसी ने कहा है कि हमला के जवाब जरूर दिया जाएगा। बता दें कि 5 अप्रैल को कुद्स डे के रूप में ईरानी मनाते है। इस दिन फिलिस्तीनीयों के समर्थन में रैली भी निकाली जाती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इजराइल में लोकेशन सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है।
000000000000000

