- सीरिया में ऑपरेशन, ईरान पर चोट
(फोटो : जाहेदी )
नई दिल्ली। सीरिया में ईरानी दूतावास के नजदीक बड़ा इजरायली हवाई हमला हुआ है। इजरायली सेना ने सीरिया और लेबनान में आईआरजी फोर्स के एक वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद रजा जाहेदी की हवाई हमले में हत्या कर दी. हालांकि इजरायल ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इजरायली सेना ने ईरानी दूतावास के कांसुलर अनुभाग पर स्टील्थ एफ-35 लड़ाकू जेट के माध्यम से छह मिसाइलें दागीं जिसमें जाहिदी की मौत हो गई। इस बीच हमले के बाद सीरिया में ईरान के राजदूत ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने हमले के बाद अपने सीरियाई समकक्ष के साथ फोन पर बात की और कहा कि इस हमले के लिए इजरायल जिम्मेदार है।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हमला इतना भीषण था कि दूतावास परिसर में एक इमारत “समतल” हो गई है। कहा जा रहा है कि इस हमले के बाद मध्य पूर्व में टकराव बढ़ेगा जो इजरायल को ईरान और उसके सहयोगियों के खिलाफ खड़ा कर देगा। ईरानी मीडिया का दावा है कि हमले में आईआरजीसी के सात सदस्यों की मौत हो गई है, जिनमें सीरिया में इसके सबसे वरिष्ठ अधिकारी, मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी और उनके डिप्टी मोहम्मद हज रहीमी शामिल हैं।
अमेरिका ने कहा
अमेरिका ने कहा कि वरिष्ठ ईरानी सैन्य कमांडर, जो कथित तौर पर सीरिया में एक संदिग्ध इजरायली हवाई हमले में मारा गया है, उसने इस्लामिक गणराज्य के लेबनानी आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के समर्थन में “अहम भूमिका” अदा की थी। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने 2010 में मोहम्मद रजा ज़ाहेदी पर प्रतिबंध लगाया था। विभाग के मुताबिक, वह “हिजबुल्ला और सीरियाई खुफिया सेवाओं के लिए जानकारी जुटाने का काम करता था। ‘ मोहम्मद रजा जाहेदी पर हिजबुल्ला को हथियार शिपमेंट की गारंटी देने का आरोप लगा था।
कौन था जाहेदी
जाहेदी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुद्स फोर्स में एक शीर्ष अधिकारी था, जो अमेरिका द्वारा नामित आतंकवादी संगठन है। वह कथित तौर पर सीरिया और लेबनान में यूनिट का संचालन करता था और वहां ईरानी मिलिशिया और हिजबुल्ला के साथ बातचीत करने की जिम्मेदारी उसके पास थी। इस तरह वह दोनों देशों में ईरानी बलों का सबसे वरिष्ठ कमांडर था। इजरायल के आर्मी रेडियो ने बताया कि जाहेदी ने सीरिया, लेबनान और फिलिस्तीनी क्षेत्र से इजरायल के खिलाफ सभी ईरानी आतंकवादी अभियानों का संचालन किया था। जनवरी, 2020 में बगदाद में अमेरिका द्वारा कुद्स फोर्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से जाहेदी की मौत आईआरजीसी के लिए सबसे बड़ा झटका है।
999999999
गाजा में इस्राइली हमलों के चलते सात कर्मचारियों की मौत
पिछले साल सात अक्तूबर को गाजा स्थित आतंकी संगठन ने इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दागे, जिसके बाद इस्राइल लगातार गाजा पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है। गाजा में मौजूद आतंकी संगठन हमास के ठिकानों को इस्राइली सेना निशाना बना रही है। हालांकि इस्राइल की ताबड़तोड़ जवाबी हमलों को लेकर कई देश इस्राइल की आलोचना कर रहे हैं। इस बीच, गाजा में हताहत लोगों को सहायता पहुंचे वाले समूह भी इस्राइली हमले का शिकार हो गया है। जिसमें तकरीबन सात विदेशी कर्मचारी मारे गए। इस घटना के बाद इस्राइली सेना ने सहायता कर्मियों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। गाजा में लोगों को राहत देने वाले अंतरराष्ट्रीय सहायता समूह ने कहा कि सोमवार देर रात मध्य गाजा में इस्राइली हमले में सात विदेशी कर्मचारी मारे गए, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड और ब्रिटेन के नागरिक शामिल थे। गौरतलब है कि अमेरिका स्थित वर्ल्ड सेंट्रल किचन, जो भूख से पीड़ित लोगों को भोजन मुहैया करती है, ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में इस्राइल रक्षा बलों(आईडीएफ) को दोषी ठहराया है।
00000000

