कांग्रेस की दिन पर दिन बढ़ रहीं मुश्किलें, आईटी विभाग ने भेजा 1800 करोड़ से ज्यादा वसूली का नोटिस
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अभियान के बीच आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस को भेजे गए 1800 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली नोटिस को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने नोटिस को भाजपा सरकार का ‘कर आतंकवाद’ करार देते हुए कहा कि भाजपा आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों को आर्थिक रूप से पंगु बना रही है। वहीं भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है। इसके नेता ख़ुद को देश के क़ानून से ऊपर समझते हैं। इधर कांग्रेस को मिले आयकर विभाग के नोटिस के विरोध में 30 मार्च को देशभर में विरोध प्रदर्शन की घोषणा कांग्रेस ने की है।
आयकर विभाग की ताजा नोटिस पर कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन और जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मांग की कि पिछले सात आठ वर्षों के लिए जिन आधारों पर कांग्रेस से 1823 करोड़ रुपए की वसूली का नोटिस दिया गया है उस कसौटी पर भाजपा से 4600 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि आम चुनाव में विपक्ष के लिए कोई समान अवसर नहीं रह गया है।
माकन ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले समान अवसर की स्थिति को खत्म करने के लिए यह सब किया जा रहा है। आयकर अधिकारियों द्वारा 210 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने और उसके बैंक खातों को ‘फ्रीज’ करने के कारण कांग्रेस पहले से ही धन की कमी का सामना कर रही है। पार्टी को मामले में उच्च न्यायालय से कोई राहत नहीं मिली है और वह जल्द ही उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी। पार्टी ने भाजपा पर 19 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उसे आर्थिक रूप से पंगु बनाने और उसके खिलाफ कर अधिकारियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस को आर्थिक रूप से किया जा रहा पंगु : जयराम
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि लोकसभा चुनाव से पहले ‘कर आतंकवाद’ (टैक्स टेररिज्म) के जरिये विपक्ष पर हमला किया जा रहा है। पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया जिन मापदंडों के आधार पर कांग्रेस को जुर्माने के नोटिस दिए गए हैं । माकन ने संवादादाताओं से कहा, पहले ही आयकर विभाग ने हमारे बैंक खाते से जबरन 135 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु किया जा रहा है।
….तो, फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी : राहुल
कांग्रेस को मिले नोटिस के मुद्दे पर पार्टी नेता राहुल गांधी ने परोक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट में लिखा, ”जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है। राहुल गांधी ने वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, ”अगर ये इन्स्टिट्यूशन से अपना काम करते, अगर सीबीआई अपना काम करती, ईडी अपना काम करती है तो ये नहीं होता। उनको ये भी सोचना चाहिए कि वो सब कर रहे हैं कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी कर रहा हूं ये फिर से कभी नहीं होगा।
कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी : अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आज यहां कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है। इसके नेता ख़ुद को देश के क़ानून से ऊपर समझते हैं। ठाकुर ने कहा कि अगर देश के अन्य सभी राजनीतिक दल अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं तो राहुल गांधी की पार्टी क्यों नहीं भर सकती? क्या इनके लिए हम नए कानून बना दें ताकि यह भ्रष्टाचार करें और इनके ऊपर कार्रवाई ना हो? यह इनकम टैक्स रिटर्न ना भरें और इनसे कोई पूछे भी ना? राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे पर इनकम टैक्स नहीं लगता परन्तु सभी दलों को इनकम टैक्स रिटर्न भरना होता है। क्या कांग्रेस इतनी व्यस्त थी कि वह इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाई?
भाजपा के मुद्दे पर आयकर विभाग ने आंखें मूंद रखी हैं : माकन
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि आयकर विभाग ने बीजेपी के 42 करोड़ रुपये से संबंधित नियमों के उल्लंघन पर तो आंख पर पट्टी बांध ली, लेकिन कांग्रेस के 14 लाख रुपये जो कि हमारे 23 नेताओं ने दिए हैं, जिनके नाम और पते भी हैं, उसके आधार पर हमारे 135 करोड़ रुपये छीन लिए। उन्होंने आरोप लगाया, ”आयकर विभाग के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर बीजेपी को छूट दी जा रही है।
अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे : कांग्रेस
वहीं माकन व जयराम नरेश ने कहा कि वह इस मामले में अदालत में जनहित याचिका दायर करने के बारे में भी विचार कर रहे हैं। रमेश ने दावा किया पूरे देश को पता चल गया है कि चुनावी बॉन्ड घोटाले से बीजेपी ने करीब 8,250 करोड़ रुपये चंदा इकट्ठा किया है… बीजेपी सरकार अलग-अलग तरीके से लगातार विपक्षी पार्टी को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, ”हम डरने वाले नहीं हैं। अपना चुनाव अभियान जारी रखेंगे जो लोग डराने की कोशिश कर रहे हैं वो खुद डरे हुए हैं।
00000000

