अयोध्या में 10 मिनट तक आराम से कर सकते हैं प्रभु श्रीराम के दर्शन

-मंदिर ट्रस्ट की गाइडलाइन करें फॉलो

अयोध्या। जनवरी में रामलला के विग्रह स्वरूप की स्थापना के बाद से अयोध्या में सैलानियों का तांता लगा हुआ है। दुनियाभर से रोज लाखों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। उन्हें दर्शन में परेशानी न हो। कोई बिचौलिया उन्हें ठग न ले, इसके लिए खुद राम मंदिर ट्रस्ट आगे आया है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि श्रद्धालु यहां आकर दर्शन कैसे करें। अगर आप प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या आकर उनके दर्शन-पूजन करना चाह रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। देखने में आ रहा है कि भक्तों की आस्था का ठग फायदा उठा रहे हैं। वह वीआईपी दर्शन का झांसा देकर लोगों को ठग रहे हैं। ठगों और बिचौलियों से भक्तों को बचाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने वीडियो जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि भक्त अयोध्या आकर किस तरह बिना किसी विध्न बाधा के प्रभु राम के दर्शन कर सकते हैं।

फास्ट ट्रैक में करें दर्शन

रामभक्तों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट लगातार कार्य कर रहा है। अगर आप भी आसानी से प्रभु राम के दर्शन करना चाहते हैं, तो उसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट की ‘फास्टट्रैक लाइन’ के बारे में आपके लिए जानना जरूरी है। इसके माध्यम से आपको मंदिर परिसर में प्रवेश से लेकर निकलने तक सिर्फ एक घंटा लगेगा। खास बात यह है कि आप मंदिर के भीतर 10 मिनट तक भगवान राम की मूर्ति को देखते हुए उनके दर्शन-पूजन कर सकेंगे।

14 घंटे गद्दी पर बैठेंगे रामलला

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्रभु श्रीराम को भव्य मंदिर में विराजमान हुए दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं। सुबह 6:30 से रात्रि 9:30 तक लगभग 14 घंटे के लिए मंदिर रामभक्तों के लिए खुला रहता है। चंपत राय ने कहा कि जो लोग लाइन में लगकर सहजता के साथ दर्शन कर रहे हैं, उन्हें रामलला के दर्शन अच्छे से हो रहे हैं। इन रामभक्तों को 100 से 150 फीट दूर से दर्शन मिल रहे हैं। एक रामभक्त लाइन में लगकर लगभग 10 मिनट तक प्रभु राम के दर्शन कर सकता है। अगर आप अपना मोबाइल और जूते कहीं दूर रखकर आ रहे हैं, तो और कम समय लगेगा। प्रवेश से लेकर बाहर निकलने में एक घंटे से भी कम समय लगेगा।

000

प्रातिक्रिया दे