एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में ली सदस्यता
मुंबई। अभिनेता गोविंदा गुरुवार को शिवसेना में शामिल हो गए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिंदे की पार्टी उन्हें मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है। ऐसा हुआ तो वे शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
—
12 राज्यों की 88 सीटों के लिए शुरू हुआ नामांकन
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों की 88 संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। राष्ट्रपति की ओर से निर्वाचन आयोग ने 26 अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना गुरुवार सुबह जारी की। इस चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है। जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में नामांकन पत्रों की जांच छह अप्रैल को होगी। इस चरण के दौरान बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के एक हिस्से में भी मतदान होगा।
—
अरुणाचल में भाजपा के पांच विस प्रत्याशी निर्विरोध
000 विधानसभा की 60सीटों के लिए मतदान
अरुणाचल प्रदेश में वोटिंग से पहले ही सीएम पेमा खांडू सहित भाजपा के 5 प्रत्याशियों की जीत लगभग तय हो गई है। दरअसल, इन प्रत्याशियों के विरोध के कोई उम्मीदवार खड़ा ही नहीं हुआ है। किसी भी उम्मीदवार ने इनके खिलाफ नामांकन नहीं किया है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को विधानसभा की 60 सीटों के लिए मतदान होना है।
000

