जदयू ने किया 16 उम्मीदवारों का ऐलान, दो सांसदों का टिकट कटा

-लोकसभा चुनाव

पटना। जेडीयू ने बिहार के 16 लोकसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही पार्टी ने अपने दो मौजूदा सांसदों सीतामढ़ी से सांसद सुनील कुमार पिंटू और सिवान से सांसद कविता सिंह का टिकट काट दिया है। रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जिन 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की उसमें सीतामढ़ी से जेडीयू ने सुनील कुमार पिंटू का टिकट काटकर देवेश चंद्र ठाकुर पर भरोसा जताया है। देवेश चंद्र ठाकुर बिहार विधान परिषद के सभापति भी हैं। वहीं सिवान से वर्तमान सांसद कविता सिंह की जगह एक दिन पहले पार्टी ज्वाइन करने वाली विजय लक्ष्मी कुशवाहा को जेडीयू मैदान में उतार रही है।

लवली आनंद को मौका

इसके अलावा भी जेडीयू ने पार्टी में हाल में ही शामिल होने वाले कुछ लोगों पर दांव लगाया है। इसमें बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी शामिल हैं। आरजेडी छोड़कर जेडीयू का दामन थामने वाली लवली आनंद को पार्टी ने शिवहर से टिकट दिया है। यहां से वर्तमान में बीजेपी की रमा देवी सांसद हैं। इस तरह देखा जाए तो एनडीए उम्मीदवार के रूप में लवली आनंद को मौका मिलने से रमा देवी का भी टिकट कट चुका है।

बसपा की पहली लिस्ट जारी, 16 में 7 मुस्लिम कैंडिडेट

लखनऊ। बसपा ने यूपी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 16 प्रत्याशियों का नाम हैं। इसमें 7 प्रत्याशी मुस्लिम हैं। लोकसभा सीट सहारनपुर से माजिद अली बसपा उम्मीदवार होंगे। मायावती ने कैराना से श्रीपाल राणा के साथ ही सहारनपुर से माजिद अली के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी है। यहां माजिद अली कांग्रेस के इमरान मसूद को टक्कर देंगे। पार्टी नेतृत्व ने मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति को मैदान में उतारा है। वहीं बिजनौर से विजेंन्द्र सिंह, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह और मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी पर पर बसपा ने विश्वास जताया है। मुस्लिम बाहुल्य सीट रामपुर में बसपा ने नए चेहरे जीशान खां को प्रत्याशी घोषित किया है। रामपुर में प्रथम चरण में चुनाव है, जिसकी नामांकन प्रक्रिया जारी है। पर्चा दाखिल करने को महज दो दिन 26 और 27 मार्च शेष है। अभी तक यहां भाजपा ने मौजूदा सांसद घनश्याम सिंह लोधी को प्रत्याशी घोषित किया हुआ था, अन्य किसी भी सियासी दल ने पत्ते नहीं खोले थे।

00000000000

प्रातिक्रिया दे