मां दंतेश्वरी के दर्शन कर सीएम ने शुरू किया प्रचार

00 साय बोले- कांग्रेस डूबती हुई नैय्या, कभी भी डूबने की स्थिति : साय

00 छोटे से कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाना भाजपा में ही संभव : महेश

फोटो : सीएम

दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा की पावनधरा में माई दंतेश्वरी के आशीर्वाद के साथ ग्राम चितालंका के मैदान से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को लोकसभा चुनाव का आगाज किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने माता दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज किया है। इससे पहले भी भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार या किसी भी प्रकार की यात्रा हो, इनके आशीर्वाद से ही शुरूआत की है। हमने माता से छग की खुशहाली और आगामी लोकसभा चुनाव की 11 सीटों को जीताकर देने का आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने आगे कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों का मान सम्मान पूरे विश्व में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया है। सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास को ध्येय मानकर हमें तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है, इसके लिए आप लोगों का सहयोग चाहिए। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मेरे कलेक्टर कार्यकाल में दंतेवाड़ा का विकास हुआ। एजुकेशन सिटी का निर्माण किया गया। जिसे देश के प्रधानमंत्री ने भी सराहा और विश्व में ख्याति मिली। लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा कि मैं भाजपा का छोटा सा कार्यकर्ता हूं, जिसे पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। यह केवल भाजपा में ही संभव है। इस दौरान पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, ओजस्वी मंडावी, नंदलाल मुड़ामी, रामबाबू गौतम, महामंत्री संतोष गुप्ता, मुकेश शर्मा, मुन्ना मरकाम, कुलदीप ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इधर, छग के मुखिया विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन और महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह के सहयोग से आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ग्राम चितालंका में दंतेवाड़ा के चार विकासखंडों के कुल 370 लोग भाजपा में शामिल हुए। जिनमें मुख्य रूप से राजकुमार रावत की पत्नी विमला रावत, पूर्व एल्डरमेन गीतांजलि कुशवाह सहित कई कांग्रेसी शामिल है।

00000000000

प्रातिक्रिया दे