ड्राइवरों के झगड़े में टकराई एक्सप्रेस और मालगाड़ी

-जांच में खुलासा

नई दिल्ली। अजमेर में एक दिन पहले हुए ट्रेन एक्सीडेंट का कारण लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट का झगड़ा था। दोनों आरोपी ड्राइवरों ने माना है कि वे ट्रेन की स्पीड को लेकर उलझे हुए थे। इस दौरान दोनों होम सिग्नल पर ब्रेक लगाना भूल गए। इस बात का खुलासा प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में हुआ है। गौरतलब है कि साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12548) के चार डिब्बे सोमवार रात करीब 1 बजे पटरी से उतर गए थे। बताया जा रहा है कि सुपरफास्ट ट्रेन एक मालगाड़ी से टकराने के बाद दुर्घटना का शिकार हुई। हादसा अजमेर में मादर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। जिस वक्त दुर्घटना हुई, ट्रेन में अधिकतर लोग सो रहे थे। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई।

स्पीड पर उलझे

बताया जा रहा है कि साबरमती ट्रेन के लोको पायलट और सहायक पायलट स्पीड को लेकरआपस में उलझ गए थे। दोनों के बीच ट्रेन की 50 किमी की स्पीड को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के कारण साबरमती सुपर फास्ट ट्रेन वहीं से गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गई। हालांकि अभी तक रेलवे की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

0000

प्रातिक्रिया दे