—दो मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी, महिला नक्सली पर था सात लाख का इनाम
महाराष्ट्र की सी-60 कमांडोज व डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ का एक्शन
मौके पर भारी मात्रा में गोला बारूद और आधुनिक हथियार बरामद किए गए
—
नक्सली मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दो मुठभेड़ में 47 लाख रुपए के इनामी 6 नक्सलियों को मार गिराया। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 40 लाख के चार इनामी नक्सली मारे गए। किरंदुल में जवानों ने सात लाख की महिला समेत दो नक्सलियों को मार गिराया।
—
फोटो 6 नक्सली ढेर
जगदलपुर/ राजनांदगांव
छग व महाराष्ट्र बॉर्डर में सी-60 कमांडोज व सीआरपीएफ के साथ हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 40 लाख के इनामी चार नक्सलियों को मार गिराया है। इन नक्सलियों में दो शीर्ष नक्सली बस्तर के बीजापुर व भैरमगढ़ इलाके के रहने वाले हैं। डीआरजी, बस्तर फाइटर्स व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल इलाके में हुई मुठभेड़ में 7 लाख की इनामी एक महिला समेत दो नक्सलियों को मार गिराया है। दोनों मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने माओवादियों के शव के अलावा भारी मात्रा में गोला बारूद व अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किया है।
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। चुनाव से पूर्व नक्सलियों को पहली बार भारी नुकसान उठाना पड़ा है जब सुरक्षाबलों ने लाखों के इनामी आधा दर्जन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।
महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस को खूफिया सूचना मिली थी कि चुनाव से पूर्व माओवादियों के तेलंगाना स्टेट के कुछ नक्सली प्राणहिता नदी को पार कर तेलगांना से गढ़चिरौली की ओर आए हैं। सूचना पर एएसपी यतिश देशमुख के नेतृत्व में सी 60 कमाण्डोज व सीआरपीएफ द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। टीम द्वारा छग व महाराष्ट्र की सीमा स्थित गढ़चिरौली जिले के जिमलगट्टा मण्डल के अंंतर्गत आने वाले उप पुलिस थाना रेपनपल्ली से 5 किमी दूर कोलामर्का पहाड़ी पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को मारने व हथियार लूटने के इरादे से फायरिंग शुरू की। सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों को हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करने आह्वान किया गया, लेकिन माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। फोर्स को भारी पड़ता देखकर नक्सली भाग खड़े हुए। तलाशी अभियान में जवानों ने चार पुरुष माओवादियों के शव बरामद किया, जिनकी पहचान डीवीसीएम व सचिव इन्द्रावती एरिया कमेटी वर्गीस 28 वर्ष निवासी बीजापुर, डीवीसीएम व सचिव सिरपुर चेन्नुर एरिया कमेटी पोडि़याम पांडू उर्फ मंगलु 32 वर्ष निवासी ग्राम कोटराम भैरमगढ़, प्लाटून मेंबर कुरसांग राजु व प्लाटून मेंबर व्यकंटेश के रूप में की गई है। मुठभेड़ में मारे गए इन चारों नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार ने 36 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
ये नक्सली मारे गए
मुठभेड़ में नक्सली डीवीसी मेंबर वर्गीश, डीवीसी मंगतू, प्लाटून सदस्य कुरसम राजू और प्लाटून सदस्य वेंकटेश मारे गए। ये सभी माओवादी तेलंगाना राज्य समिति के सदस्य थे। मारे गए नक्सलियों पर 40 लाख रुपए का इनाम है। इसके अलावा जवानों ने घटनास्थल से एक एके-47, एक कार्बाइन, दो पिस्टल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
गमपुर के जंगल में 7 लाख की इनामी मारी गई
छग के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र स्थित पुरंगेल व गमपुर के जंगल में हुई मुठभेड़ में डीआरजी, बस्तर फाईटर्स व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक महिला समेत दो नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। दरअसल नक्सलियों की मौजूदगी की मिली खूफिया जानकारी के बाद डीआरजी, बस्तर फाइटर्स व सीआरपीएफ 111, 230 व 231 बटालियन की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी। गमपुर के जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाबल पर फायरिंग शुरू की, जिसके जवाब में जवानों ने भी तत्काल मोर्चा संभालकर फायरिंग की। इस दौरान जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी भाग निकले। इलाके की सर्चिंग में एक महिला व एक पुरुष माओवादी के शव के अलावा भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। हालांकि मारे गए दोनों नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि मारे गए माओवादियों में 5 लाख का इनामी एरिया कमेटी मेंबर व 2 लाख की इनामी मिलिशिया कमाण्डर शामिल है।
एके 47, कार्बाइन, पिस्टल, जिंदा कारतूस बरामद
दोनों मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों द्वारा मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इन हथियारों में एके 47, कार्बाइन, पिस्टल, जिंदा कारतूस, देशी पिस्टल के अलावा भारी मात्रा में नक्सली साहित्य व विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुए हैं। छग और महाराष्ट्र की सीमा में मिली सफलता के बाद बस्तर आईजी सुंदरराज पी के अलावा आईजी नागपुर संदीप पाटिल, डीआईजी गढ़चिरौली अंकित गोयल, डीआईजी सीआरपीएफ जगदीश मीणा, एसपी नीलोत्पल, एएसपी यतिश देशमुख, एएसपी अहेरी एम रमेश, डीएसपी विशाल नागरगोजे ने अभियान की सफलता पर सी 60 जवानों व डीआरजी, बस्तर फायटर व सीआरपीएफ के जवानों की प्रशंसा की है।
—
वर्सन
नक्सलियों के मुख्यधारा में लौटने की अपील
गमपुर के जंगल में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सुरक्षाबलों ने छग व महाराष्ट्र की सीमा से चार व गमपुर के जंगल से एक महिला समेत दो माओवादियों के शव के अलावा भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किया है। टीम के वापस लौटने के बाद विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। वहीं बस्तर पुलिस द्वारा नक्सलियों से समर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की गई है।
सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर
0000

