नई सरकार के पहले 100 दिन का रोडमैप रखें तैयार

-पीएम मोदी का मंत्रियों को निर्देश

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों को खास निर्देश दिया है। उन्होंने मंत्रियों से नई सरकार के पहले 100 दिनों और अगले 5 साल के लिए रोडमैप तैयार करने को कहा है। मीडिया में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। पीएम मोदी ने आज सुबह नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों से अपने-अपने मंत्रालयों के सचिवों और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करने को कहा। साथ ही इस बारे में चर्चा करने के लिए कहा कि नई सरकार के पहले 100 दिन और अगले 5 साल के एजेंडे को बेहतर ढंग से कैसे लागू किया जा सकता है।

पीएम मोदी की यह बैठक निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद हुई है। मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निर्वाचन आयोग की सिफारिश भेजकर 7 चरण के संसदीय चुनावों की तारीखों को अधिसूचित करने की प्रक्रिया भी शुरू की। मालूम हो कि पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को 102 सीट पर मतदान होगा। इसके लिए पहली अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही किसी विशेष चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

तेज गति से विकास करता रहेगा भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कहा कि अनिश्चितता से जूझ रही दुनिया में जो बात तय मानी जा रही है, वह है कि भारत तेज गति से विकास करता रहेगा। मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए विपक्ष का नाम लिए बिना कहा कि राष्ट्र प्रथम से प्रेरित हैं जबकि विपक्ष परिवार प्रथम की सोच पर चलते हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी सरकार के सत्ता में बरकरार रहने का भरोसा जताया। मोदी ने कहा कि लोग अगले पांच साल में निर्णायक नीतियां, फैसले देखेंगे और वह उनपर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल दुनिया के लिए एक स्थिर, सक्षम और मजबूत भारत की गारंटी होंगे। आने वाला साल विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।

19 अप्रैल को शुरू होकर 7 चरणों में संपन्न होंगे चुनाव

चुनाव आयोग ने शनिवार को देश के अगले आम चुनावों की घोषणा कर दी, जो 19 अप्रैल को शुरू होकर 7 चरणों में संपन्न होंगे। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव हारने पर दी खूनखराबे की धमकी, मचा बवाल

-ओहायो में एक रैली के दौरान बोले पूर्व राष्ट्रपति

वाशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर नवम्बर में होने वाले चुनावों में उनकी जीत नहीं होती है तो देश में खून खराबा होगा। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ओहायो के डेटॉन में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, अबकी बार, अगर मैं चुना नहीं जाता हूं तो ये कम से कम सभी के लिए खून में खूनखराबा (ब्लडबाथ) होगा। कम से कम ये होने जा रहा है। पूरे देश के लिए ये रक्तपात होने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, अगर ये चुनाव नहीं जीता गया तो मुझे भरोसा नहीं है कि आप आगे कोई और चुनाव देख सकेंगे। हालांकि, ट्रंप के खूनखराबा वाले बयान का क्या मतलब है, ये साफ नहीं हो पाया है। ट्रंप ने जब ये बात कही, उस समय वे ऑटोमाबाइल सेक्टर में आ रही दिक्कतों के बारे में बात कर रहे थे। इस दौरान ट्रंप ने चीन की मेक्सिको में कार बनाने और उसे अमेरिका की भावी योजना की आलोचना की और कहा कि “अगर मैं जीत गया तो चीन एक भी कार अमेरिका में नहीं बेच सकेगा।”

लगाई जा रहीं अटकलें

हालांकि, ट्रंप के बयान को लेकर ये अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि क्या वे एक बार फिर से 2021 की 6 जनवरी जैसा ही कुछ होने का संकेत दे रहे थे। 2020 के चुनाव में हार के बाद ट्रंप के समर्थक 6 जनवरी, 2021 को वाशिंगटन स्थित कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए थे और उस पर कब्जा कर लिया था। इस दौरान ट्रंप के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था। इस साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिक उम्मीदवार ने चुनाव की तारीखों को ऐतिहासिक तारीख कहा है। ट्रंप ने कहा, 5 नवम्बर की तारीफ याद कर लीजिए। मुझे भरोसा है कि ये हमारे देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण तारीख होने जा रही है। इस दौरान उन्होंने जो बाइडेन की आलोचना करते हुए उन्हें सबसे खराब राष्ट्रपति बताया।

999999999999

जो बाइडेन ने की आलोचना

खूनी स्नान वाला ट्रंप का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रचार टीम ने एक बयान जारी कर ट्रंप की आलोचना की। इसमें उन्हें 2020 का हारा हुआ बताया गया जिसने अपनी धमकियों को दोगुना कर दिया है। बयान में कैपिटल हिंसा का संक्षिप्त जिक्र करते हुए कहा गया है कि “वह (ट्रंप) एक और ‘6 जनवरी’ चाहते हैं लेकिन अमेरिकी लोग उन्हें इस नवंबर में एक और चुनावी हार देने जा रहे हैं। लोग उनके उग्रवाद, हिंसा से प्यार और बदला लेने की उनकी प्यास को अस्वीकार करते हैं।”

0000000000

प्रातिक्रिया दे