- बिहार से निकलती हैं लोकसभा की 40 सीटें
- इंडिया गठबंधन में शामिल होने के थे कयास
- फॉर्मूले के तहत जेडीयू को 16 और चिराग को 4 सीटें देने पर सहमति
(फोटो : पीटीआई)
नई दिल्ली। बिहार में चिराग पासवान के साथ बीजेपी की सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है। खबरों के मुताबिक चिराग की पार्टी को चार सीटें मिल सकती हैं। अभी तक खबरें थीं कि चिराग इस बार इंडिया गठबंधन की तरफ से बैटिंग कर सकते हैं, लेकिन उस संभावना को बल मिल पाता, उससे पहले ही बीजेपी ने बैठक कर स्थिति को संभाल लिया है। हाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चिराग की मुलाकात हुई है। इसके बाद माना जा रहा है कि बिहार का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो गया है। उस फॉर्मूले के तहत जेडीयू को 16 सीटें, मांझी और कुशवाहा की पार्टी को एक-एक सीट और चिराग की पार्टी को 4 सीटें देने पर सहमति बनी है। बाकी सीटों पर बीजेपी ही अपने उम्मीदवार उतार सकती है। ये भी कहा जा रहा है कि उचित समय आने पर इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा। वैसे चिराग पासवान ने खुद सामने से आकर कह दिया है कि बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है।
नीतीश के चलते बदले समीकरण
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार से लोकसभा की 40 सीटें निकलती हैं। नीतीश कुमार ने जब से सियासी खेला करते हुए फिर एनडीए के साथ आने का मन बनाया है, जमीन पर कई समीकरण बदल चुके हैं। इसी वजह से बिहार में इंडिया गठबंधन के लिए चुनौतियां ज्यादा हैं। अब जब चिराग भी पाला नहीं बदले वाले हैं तो बीजेपी इसे भी अपने लिए राहत की खबर मान रही है।
चाचा संग रार की वजह
हाजीपुर सीट को लेकर ही चिराग और चाचा पशुपति पारस के बीच रार चल रही थी, अब माना जा रहा है कि उसका समाधान भी निकल चुका है। वैसे चिराग तो पहले से ही चाहते हैं कि भावनात्मक रिश्ते की वजह से हाजीपुर सीट उन्हें ही दी जाए, वे वहां से अपनी मां को चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ पशुपति पारस अपना हक उस सीट से छोड़ने को तैयार नहीं, उनकी तरफ से यहां तक कहा गया है कि वे चिराग की पार्टी को फिर अपने साथ नहीं मिलाएंगे। इसी वजह से बिहार में बीजेपी की सीट शेयरिंग फंसी हुई थी। लेकिन अब जब जेपी नड्डा के साथ बैठक हो गई है, चीजें ट्रैक पर लौटती दिख रही हैं।
99999999999
राजस्थान : 2 सीटों पर मायावती ने उतारे उम्मीदवार
राजस्थान में चुनावी हलचल तेज है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को राज्य की 2 सीटों पर लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। राजस्थान में मायावती की पार्टी बीएसपी ने दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीएसपी ने अलवर सीट से फजल हुसैन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं श्रीगंगानगर सीट से देवकरण नायक को टिकट दिया है।
अलवर से बीजेपी ने भूपेंद्र यादव को उतारा
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए अलवर सीट से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मैदान में उतारा है। भूपेंद्र यादव अजमेर के रहने वाले हैं। दो बार से लगातार बीजेपी से राज्यसभा सदस्य रहे हैं। वर्ष 2012 में पहली बार उन्हें बीजेपी ने राज्यसभा भेजा था। फिर दोबारा वर्ष 2018 में राजस्थान से राज्यसभा भेजा था। मगर, इस बार उन्हें अलवर लोकसभा सीट से पार्टी ने मैदान में उतार दिया है।
कांग्रेस ने ललित यादव को उतारा मैदान में
मुंडावर विधायक ललित यादव को कांग्रेस ने अलवर सीट से उतारा है। कांग्रेस के ललित यादव युवा नेता होने के साथ साथ मौजूदा मुंडावर से विधायक हैं और विधानसभा चुनाव में 50 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी।
000000000

