दुनिया से कुछ छिपा रहा ब्रिटिश शाही परिवार
(फोटो : प्रिंस)
लंदन। ब्रिटिश शाही परिवार की बहू और प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन को लेकर इस वक्त तरह तरह की अफवाह फैल रही हैं। किसी का कहना है कि वो लापता हो गई हैं। तो कोई कह रहा है कि लोगों से बहुत बड़ा सच छिपाया जा रहा है। इन अफवाहों के बीच जब केट दिखाई दीं, तो लोगों ने कहा कि ये असली केट नहीं हैं। बल्कि कोई और है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि केट इस तरह नहीं हंसती हैं। इसके बाद फिर तीनों बच्चों के साथ केट की तस्वीर सामने आई। मगर तब भी अफवाहें जस की तस रहीं। लोग कहने लगे कि ये तस्वीर एडिट की गई है। ये तस्वीर केंसिंग्टन पैलेस ने जारी की थी जिसे कई न्यूज एजेंसियों ने शेयर किया। इसमें केट मिडलटन अपने तीन बच्चों के साथ नजर आ रही थीं।
पैलेस ने जारी की थी तस्वीर
रविवार को पैलेस ने ब्रिटेन में मदर्स डे के जश्न को लेकर एक तस्वीर जारी की, जिसमें 42 साल की वेल्स की प्रिंसेस केट कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही थीं, जबकि उनके तीन बच्चे- प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस चार्लोट और प्रिंस लुइस उनके साथ ही खड़े थे। महल ने कहा कि तस्वीर 41 साल के प्रिंस विलियम ने इसी हफ्ते की शुरुआत में विंडसर में अपने निवास स्थान पर ली है। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स तस्वीर की प्रामाणिकता पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों ने कहा कि इसे एडिट किया गया है या फिर एआई की मदद से बनाया गया है। लोगों की तरफ से ऐसी बातें कह जाने के जवाब में कई फोटो एजेंसियां आगे आईं। उन्होंने तस्वीर की जांच करने का फैसला लिया। एसोसिएटेड प्रेस ने बारीकी से निरीक्षण करने पर कहा कि ‘ऐसा लगता है कि सोर्स ने तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है। इसी तरह एएफपी ने ‘एडिटोरियल इशू’ का हवाला देते हुए तस्वीर को हटा लिया और कहा कि इसे ‘अब किसी भी तरीके से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। रॉयटर्स के पिक्चर एडिटर्स ने केट की बेटी के कार्डिगन की बाजू के पास कुछ गलत दिखने की ओर इशारा किया, जो तस्वीर को एडिट किए जाने का सबूत हो सकता है।
सर्जरी के बाद की आधिकारिक तस्वीर
यह तस्वीर जनवरी में उनकी पेट की सर्जरी के बाद की पहली आधिकारिक रूप से जारी की गई तस्वीर है। इसे जारी करके उनकी सेहत और लोकेशन को लेकर जो अटकलें सोशल मीडिया पर लगाई जा रही हैं, उन्हें शांत करने की कोशिश की गई। इंटरनेट पर इस मामले को लेकर कई तरह की कॉन्सपिरेसी चल रही है। केंसिंग्टन पैलेस ने अभी तक केट मिडलटन की तस्वीर को लेकर हुए इस ताजा विवाद पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
000000

