-कर्नाटक का मामला
(फोटो : फार्महाउस)
बेंगलुरू। कर्नाटक के रामनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक फार्महाउस से 25 खोपड़ियां मिली है। ये खोपड़ियां जोगनहल्ली गांव से मिली है। गांव के बलराम नाम के शख्स पर खोपड़ियों को इकट्ठा करने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शख्स मानव खोपड़ी इकट्ठा करता है और उसका इस्तेमाल जादू-टोना करने के लिए करता है। इसकी सूचना गांव के लोगों ने पुलिस को तब थी जब उन्होंने आरोपी को कब्रिस्तान में पूजा करते देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और शख्स से पूछताछ जारी है। बलराम ने कहा कि मेरे दादाजी के समय से हम बुरुडे पूजा करते आ रहे हैं।जब पुलिस जांच करने गई तो वहां का नजारा देख कर हैरान रह गई। पुलिस ने देखा कि वहां कई मानव हड्डियों के बंडल पड़े हुए थे। पुलिस कमरे में बदबू बर्दाश्त नहीं पाई और बाहर आ गई। फिर एक बार फिर पुलिस कमरे में घुसी और पूरे कमरे की अच्छे से जांच की पूरे घर से सड़ने की बदबू आ रही थी। आरोपी ने बैठने और सोने के लिए भी मानव शरीर की हड्डियों का बिस्तर बनाया हुआ था।
खोपड़ी की करता है पूजा
बिदादी के पास एक औद्योगिक क्षेत्र में जमीन है। इस जमीन को निजी कंपनियों को पट्टे पर दिया गया है। उसने अपनी जमीन पर एक शेड बनवाया हुआ है। उस शेड का नाम रखा है श्री श्मशान पीठ। जो आरोपी है वो कब्रिस्तान से खोपड़ी लाकर उसकी पूजा करता है।
00000000000

