-2 दिन में भाजपा के 2 सांसदों ने छोड़ी पार्टी
(पोटो : सांसद)
जयपुर। बीजेपी के 2 सांसदों ने 2 दिन में पार्टी को अलविदा कह दिया है। हिसार लोकसभा सीट से सांसद बृजेंद्र सिंह के बाद अब चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है। भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया। राहुल कस्वां 2 बार बीजेपी सांसद रहे हैं और उनके पिता रामसिंह कस्वां 3 बार बीजेपी सांसद रहे थे। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए। उनमें कस्वां भी थे। चुरू के सांसद के कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे खुशी है कि सामंतवादी लोगों के खिलाफ लड़ने वाले कस्वां ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है। कस्वां ने एक्स पर पोस्ट किया कि राजनीतिक कारणों से आज इसी क्षण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और संसद सदस्य के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। बता दें कि भाजपा ने चूरू लोकसभा सीट से दो बार के सांसद कस्वां की जगह पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया है।
हरियाणा के सांसद बृजेंद्र भी आए हैं कांग्रेस में
इस घटनाक्रम के ठीक एक दिन पहले यानी रविवार (10 मार्च) को हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा को छोड़कर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हुए थे।
0000000

