टेस्ट : 122 अंक
वनडे : 121 अंक
टी20 : 266 अंक
दुबई। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-1 की जीत से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत टी20 और वनडे में पहले ही शीर्ष पर था। इस तरह भारत एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-एक बन गया है। इससे पहले दिसंबर में भी टीम इंडिया ने ऐसा किया था और तीनों प्रारूप में नंबर एक बनी थी। तब टेस्ट और टी20 में भारतीय टीम पहले से नंबर एक थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत के बाद आईसीसी रैंकिंग में वनडे में भी पहला स्थान हासिल किया था। अब इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया एक बार फिर टेस्ट में नंबर-1 टीम बन गई। भारत ने तीनों प्रारूप में बादशाहत कायम रखा है।
—
टेस्ट : 122 अंक से शीर्ष पर
भारत सितंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला बराबरी पर छूटने के कारण भारत दूसरे नंबर पर खिसक गया था। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में 4-1 की सीरीज जीत से शानदार वापसी करके आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया।
टेस्ट रैंकिंग
रैंक देश मैच अंक
1 भारत 38 122
2 ऑस्ट्रेलिया 37 117
3 इंग्लैंड 49 111
4 न्यूजीलैंड 29 101
5 द.अफ़्रीका 27 99
वनडे रैंकिंग
रैंक देश मैच अंक
1 भारत 58 121
2 ऑस्ट्रेलिया 45 118
3 द.अफ़्रीका 37 110
4 पाकिस्तान 36 109
5 न्यूजीलैंड 46 102
टी-20 रैंकिंग
रैंक देश मैच अंक
1 भारत 71 266
2 इंग्लैंड 48 256
3 ऑस्ट्रेलिया 45 255
4 न्यूज़ीलैंड 63 254
5 पाकिस्तान 58 249
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर भारत
भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-1 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ करने के बाद टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टेस्ट रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़ दिया था। अब वापस से टीम इंडिया शीर्ष पर पहुंच गई है। भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग तालिका में भी 68.51 अंकों के प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है।
डब्लूटीसी रैंकिंग
रैंक देश मैच जीते हारे पीसीटी
1 भारत 9 6 2 1 68.51
2 न्यूज़ीलैंड 5 3 2 0 60.00
3 ऑस्ट्रेलिया 11 7 3 1 59.09
4 बांग्लादेश 2 1 1 0 50.00
5 पाकिस्तान 5 2 3 0 36.66
0000

