-1.5 लाख करोड़ की संपत्ति के मालिक ने किया ऐलान
(फोट : रुपर्ट)
एक कहावत है कि ‘प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता’ ये दिग्गज मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक पर बिल्कुल सटीक बैठती है। अरबपति रूपर्ट मार्डोक अब 5वीं बार शादी करने जा रही हैं, जिसका ऐलान उन्होंने खुद किया है। खास बात ये है कि वे 92 साल की उम्र में पांचवीं बार शादी के बंधन में बंधेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपनी शादी की तारीख भी घोषित कर दी है। आइए जानते हैं इनकी संपत्ति के बारे में…
बुजुर्ग अरबपति जून में करेंगे शादी
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूपर्ट मर्डोक ने गुरुवार को घोषणा करते हुए अपनी पांचवीं शादी की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। अरबपति के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वे जून 2024 में अपनी प्रेमिका एलेना झुकोवा (Elena Zhukova) से शादी करने की योजना बना रहे हैं। बीते साल भी रूपर्ट खासी सुर्खियों में रहे थे, जबकि उन्होंने डेंटल हाइजीनिस्ट से कंजर्वेटिव रेडियो होस्ट बनी एन लेस्ली स्मिथ (Ann Lesley Smith) के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी, लेकिन एक महीने से भी कम समय में उन्होंने इसे कैंसिल करने का ऐलान कर दिया था।
ऐसे हुई थी रूपर्ट-झुकोवा की मुलाकात
रिपोर्ट के मुताबिक, एलेना झुकोवा रूस के मॉस्को की रहने वाली हैं और उनकी उम्र 67 साल है। एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो रिटायर्ड मॉलीक्यूलर झुकोवा से रूपर्ट की मुलाकात, खुद उनकी तीसरी पत्नी वेंडी डेंग ने कराई थी। इसके बाद दोनों ने कुछ समय बिताने के बाद एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. मीडिया टायकून का आखिरी तलाक साल 2022 में हुआ था, जब एक्ट्रेस और मॉडल जेरी हॉल से उनका तलाक हुआ था। वह छह बच्चों के पिता हैं।
1.5 लाख करोड़ रुपये है नेटवर्थ
ऑस्ट्रेलिया में साल 1931 में पैदा हुए और उम्र के इस पड़ाव पर शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे रूपर्ट मार्डोक की गिनती बड़े अमेरिकी अरबपतियों में की जाती है। फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 18.9 अरब डॉलर है, जो कि भारतीय करेंसी में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होती है।
कई बड़े मीडिया हाउस के मालिक
रूपर्ट मर्डोक अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बड़े अखबारों और टीवी चैनल्स के मालिक हैं। ब्रिटेन के मशहूर द टाइम्स, संडे टाइम्स, द सन समेत कई अखबार उनके हैं। इसके अलावा वह अमेरिका के वॉल स्ट्रीट जर्नल, न्यूयॉर्क पोस्ट, 7 न्यूज इनफॉर्मेशन सर्विसेज, फॉक्स टीवी ग्रुप और स्काई इतालिया के मालिक हैं। एंटरटेनमेंट कंपनी 21st सेंचुरी फॉक्स भी उन्हीं की है। स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर उनका मालिकाना हक है। इसके साथ ही नेशनल जियोग्राफिक और ब्रिटिश स्काई ब्रॉडकास्टर में उनकी हिस्सेदारी है।
ये हैं चार बीवियां
पहली पत्नी- पैट्रिशिया बुकर (1956-1967)
दूसरी पत्नी- ऐना मान (1967-1999)
तीसरी पत्नी- वेंडी डेंग (1999-2013)
चौथी पत्नी- जेरी हॉल (2016-2022)
00000000

