-आंध्रप्रदेश में बीजेपी 6 से 8 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव
-गृहमंत्री शाह से हुई है टीडीपी चीफ की मुलाकात
(फोटो : नायडू)
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में बीजेपी-टीडीपी और जनसेना का गठबंधन लगभग तय हो गया है। खबर है कि बीजेपी 6 से 8 लोकसभा और 10 से 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं जनसेना 3 लोकसभा और 24 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इसको लेकर मुलाकात भी की। आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने हैं। बताया जा रहा है की गुरूवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात हुई। जिसमें आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर आंध्र प्रदेश में सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई। इस बैठक में आंध्र प्रदेश की जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण भी शामिल हुए।
मिलेगा दोबारा साथ
बता दें कि साल 2019 तक टीडीपी भाजपा की अगुआई वाले गठबंधन एनडीए का सदस्य था। कांग्रेस विरोध की नीति के कारण चंद्राबाबू नायडू पहली बार 1996 में एनडीए में शामिल हुए। वह लंबे समय तक एनडीए के संयोजक रहे। 2014 में बीजेपी और टीडीपी एक साथ लोकसभा चुनाव में उतरी। उस चुनाव में टीडीपी को 15 और भाजपा को दो सीटें मिली थी। विधानसभा चुनाव में भी टीडीपी ने जीत हासिल की। साल 2019 में दोनों दलों के बीच गठबंधन टूट गया। अब एक बार फिर दोनों दल 6 साल बाद साथ आने वाले है।
लोस की 25 व विस की 175 सीट
राज्य में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटें हैं। भाजपा यहां आठ से 10 संसदीय सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी. हालांकि, तेदेपा के सूत्रों ने कहा कि गठबंधन की स्थिति में भाजपा लोकसभा की पांच से छह सीट, जन सेना तीन और तेदेपा बाकी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ओडिशा में बीजद का मिलेगा साथ!
ये घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं कि ओडिशा का सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) भी राजग में शामिल हो सकता है। भाजपा और बीजद के नेता इस गठबंधन को अंतिम रूप देने की कगार पर हैं। दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को अलग-अलग बैठकें कीं, जिससे इस संभावना को और बल मिला।
999999999999999999
एमवीए में आएं गडकरी, जिताना हमारी गारंटी : उद्धव ठाकरे
मुंबई\लातूर: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मध्य महाराष्ट्र के लातूर जिले के औसा में भाजपा नेता नितिन गडकरी को खुला ऑफर दिया है। एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, काली संपत्ति इकट्ठा करने वाले कृपा शंकर सिंह को भाजपा की लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची में जगह मिली है। हालांकि बीजेपी की ओर से नितिन गडकरी के नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है। गडकरी आप दिल्ली के अहंकार को लात मारो। महाविकास अघाड़ी में आइए, आपको जिताना हमारी जिम्मेदारी है।
999999999999999
उमर का महबूबा से गठबंधन से इंकार, बोले- कांग्रेस के लिए छोड़ सकते हैं सीट
(फोटो : उमर)
श्रीनकर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ सीट साझेदारी के लिए गठबंधन करने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वह पीडीपी के साथ सीट बंटवारे के लिए समझौता नहीं करेंगे। एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उमर ने ये बातें कहीं।उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर उन्हें पहले यह कहा गया होता कि उन्हें नेकां को पीडीपी के साथ साझेदारी करनी पडे़गी तो उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल ही नहीं होती। उमर ने कहा कि अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी कहते हैं कि कांग्रेस के लिए छोड़ दें तो वह पीडीपी के बजाय कांग्रेस को सीट देना पसंद करेंगे उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस नंबर दो पर है, जबकि पीडीपी तीसरे नंबर पर है।
000000000000000000

