भारत में घुस रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, मारा गया

-बॉर्डर पर तैनात बीएसएफने मार गिराया

श्रीगंगानगर/जयपुर। भारतीय सीमा में आए दिन पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की खबरें आती रहती है। इसी क्रम में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीती देर रात बीएसएफ ने घुसपैठ को नाकाम किया। बीएसएफ ने घुसपैठ करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। यह घुसपैठिया भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। इस बीच बीएसएफ ने देर रात 1 बजे इस घुसपैठिया को चेतावनी देते हुए रोका, लेकिन वह नहीं माना। इस पर बीएसएफ के जवानों ने उसे मार गिराया। यह मामला श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंह पुरा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का है। जहां बीएसएफ जवान गश्त कर रहे थे। इस बीच देर रात 1:00 बजे बफर जोन के पास एक घुसपैठिया बॉर्डर की फेंसिंग को लांघ कर भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान फेंसिंग के आसपास बीएसएफ को हलचल महसूस हुई। उन्होंने दूसरे जवानों को अलर्ट किया।

बीएसएफ ने गोली चलाकर घुसपैठियों को मार गिराया

बॉर्डर की फेंसिंग के आसपास हलचल होने से बीएसएफ सतर्क हो गई। इस बीच ट्रैक करने पर तार की फेंसिंग से एक घुसपैठियां घुसने का प्रयास कर रहा था। जिस पर बीएसएफ ने गोली चलाई। इसमें उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच शुरू कर दी है। इधर, बीएसएफ ने पाकिस्तान सेना को घुसपैठिए की मौत की जानकारी दे दी है। हालांकि घुसपैठियां कौन है और कहां से आया है? इसके बारे में मामले की जांच की जा रही है।

0000000

प्रातिक्रिया दे