मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। इसके चलते इनकी कीमतें बढ़ गई हैं। अरे आपने क्या समझा, हमारे कहने का मतलब है कि उन्होंने आने वाली फिल्म ‘डॉन 3’ के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिल्म में रणवीर सिंह एक डॉन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। पहली डॉन में अमिताभ बच्चन थे, दूसरी फिल्म में शाहरुख खान थे, अब कमान रणवीर सिंह ने अपने हाथ में ले ली है।
कियारा आडवाणी को लेकर खबर है कि वह ‘डॉन 3’ में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली हैं। साथ ही वह मेकर्स की धड़कनें भी बढ़ा रही हैं क्योंकि सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि वह अपनी फीस बढ़ा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म के लिए दो एक्ट्रेस के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं, कियारा का नाम रणवीर ने इसलिए दिया है क्योंकि उनके बीच अच्छी आपसी बॉन्डिंग है।
मिली जानकारी के मुताबिक कियारा ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी की ‘डॉन 3’ के लिए 13 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं। बता दें कि यह फीस ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ के लिए ली गई फीस से 50 फीसदी ज्यादा है। ऐसे में अब कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपनी फीस 50 फीसदी तक बढ़ाने जा रही हैं।

