अनुमान से तेज रही अर्थव्यवस्था की रफ्तार



तीसरी तिमाही में 8.4फीसदी की मजबूत वृद्धि

मुंबई। दिसंबर तिमाही में घरेलू अर्थव्यवस्था की रफ्तार अनुमानों से काफी तेज रही है। गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार घरेलू अर्थव्यवस्था ने दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान 8.4 फीसदी की तेज रफ्तार दर्ज की है। ये आंकड़ा अधिकांश अनुमानों से कहीं ज्यादा रहा है। ये लगातार दूसरी तिमाही रही है, जब अर्थव्यवस्था अनुमानों से तेज रफ्तार के साथ बढ़ी है। पिछले साल की इसी तिमाही में ग्रोथ 4.3 फीसदी रही है।

इससे पहले रिजर्व बैंक, एसबीआई रिसर्च सहित कई एनालिस्ट ने तिमाही के दौरान 7 फीसदी या उससे कम की ग्रोथ रहने का अनुमान दिया था। वहीं इससे पहले सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था अनुमान से तेज 8.1 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी थी। दूसरी और तीसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर प्रदर्शन के बाद पूरे वित्त वर्ष 2024 के लिए जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाकर 7.6 फीसदी कर दिया गया है। इससे पहले पूरे साल का अनुमान 7 फीसदी का था, जिसे बाद में बढ़ा कर 7.3 फीसदी किया गया था।

पहले और दूसरे तिमाही के ग्रोथ आंकड़े भी संशोधित

दूसरी तिमाही के लिए ग्रोथ को 7.6 फीसदी से संशोधित कर 8.1 फीसदी और पहली तिमाही के लिए ग्रोथ आंकड़े को 7.8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया गया है। सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ 8.2 फीसदी और नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ 8.5 फीसदी रही है। वहीं दूसरी तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ 8.1 फीसदी और नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ 9.6 फीसदी रही है. तीसरी तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ 8.4 फीसदी और नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ 10.1 फीसदी रही है।

कैसा रहा सेक्टर का प्रदर्शन

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तिमाही के दौरान 11.6 फीसदी की ग्रोथ रही है, जो कि पिछली तिमाही में 14.4 फीसदी के स्तर पर था। पिछले साल की इसी तिमाही में सेक्टर में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी। एग्री सेक्टर में दिसंबर तिमाही के दौरान दबाव देखने को मिला है और सेक्टर में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले इंडस्ट्री की ग्रोथ 5.5 फीसदी से बढ़कर 9.6 फीसदी रही है। सर्विस सेक्टर की ग्रोथ पिछले साल की इसी तिमाही की 13.6 फीसदी की ग्रोथ के मुकाबले 9.6 फीसदी रही है। दिसंबर तिमाही में ट्रेड और होटल्स में 7.4 फीसदी, कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 10.4 फीसदी की ग्रोथ रही है। इसके साथ ही पूरे साल के लिए एग्री में 0.7 फीसदी, माइनिंग में 8.1 फीसदी, मैन्युफैक्चरिंग में 8.5 फीसदी और इलेक्ट्रिसिटी में 7.4 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान दिया गया है।

कच्चा तेल, सीमेंट उत्पादन में वृद्धि

रिफाइनरी उत्पादों और उर्वरक की उत्पादन वृद्धि नकारात्मक क्षेत्र में थी। समीक्षाधीन महीने के दौरान कोयला, इस्पात और बिजली के उत्पादन में वृद्धि की गति कम हो गई। हालांकि, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और सीमेंट उत्पादन में जनवरी में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में आठ बुनियादी उद्योगों का योगदान 40.27 प्रतिशत है।

000000000

प्रातिक्रिया दे