-ऐसे छिपाया फोन नंबर कि गणित प्रेमी ही खोज पाएंगे
(फोटो : मैथ)
नई दिल्ली। इंटरनेट की दुनिया में शादी से लेकर नौकरी के तमाम विज्ञापन वायरल होते हैं। लेकिन इस बार शिक्षक की भर्ती के लिए किसी ने ऐसा विज्ञापन बना दिया है कि उसे देखकर सोशल मीडिया की जनता भी कंफ्यूजिया गई है। जी हां, बहुत से लोग तो समझ ही नहीं पाए कि आखिर यह विज्ञापन है तो है क्या। तो भैया। .. बात ऐसी है कि मैथ टीचर की भर्ती का यह यूनिक विज्ञापन आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने पोस्ट किया। हालांकि बाद में यह एड ‘कोटक म्यूचुअल फंड’ के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शह ने भी शेयर किया है।
क्या आपने सुलझा लेंगे ये सवाल?
यह तस्वीर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने 21 फरवरी को X पर पोस्ट की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- यह विज्ञापन देखा। इस वायरल पोस्ट में गुजरात के नवसारी जिले के एक स्कूल का नाम लिखा है, जिसने कमाल की क्रिएटिविटी दिखाते हुए अपना फोन नंबर लिखा है। जो मैथ की एक जटिल पहेली जैसा नजर आ रहा है। दरअसल लाल रंग में जॉब अपॉर्च्युनिटी के साथ मैथ टीचर्स वांटेड लिखा है। साथ ही, फोन नंबर की जगह है गणित का भयंकर फॉर्मूला लिखा है जिसे सुलझाकर ही मोबाइल नंबर निकाला जा सकता है।
भैया जी ने सवाल हल कर दिया भाई
गोयनका की पोस्ट को 20 लाख से अधिक व्यूज और 21 हजार से अधिक लाइक्स मिले। जबकि जनता इस गुजराती स्कूल की मैथ टीचर भर्ती का यूनिक तरीका देखकर दंग रह गई। हालांकि, कुछ लोगों ने अपनी गणित वाली शक्तियों का इस्तेमाल करके ऐड का फोन नंबर निकालने में कामयाब भी रहे। हलांकि कुछ यूजर्स ने मौज भरे कमेंट किए। जैसे एक जनाब ने लिखा- इस ऐड को हल करने के बाद कैंडिडेट की सीधे भर्ती होगी, उसका इंटरव्यू वगैरह कुछ नहीं होगा।
00000000

