- रायबरेली पहुंची राहुल की न्याय यात्रा, जनता से बोले-
(फोटो : यात्रा)
रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को रायबरेली पहुंची। रायबरेली में उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि डरना नहीं है। जाति जनगणना के लिए लड़ना है। जब तक जाति जनगणना नहीं होगी तब तक 73 फीसदी लोगों को पोस्टर लेकर सड़क पर भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ओबीसी और दलितों के हक पर डाका डाला जा रहा है। यही वजह है कि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की कहीं भी भागीदारी नहीं है। उन्होंने 69000 शिक्षकों की भर्ती से जुड़े अभ्यर्थी को मंच पर बुलाकर समस्या पूछी और उसी के बहाने अपना पूरा वक्तव्य दलित और पिछड़ों पर केंद्रित किया।
यूपी का भविष्य शराब पीकर नशे में नाच रहा है
गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान विवादित बयान दिया है। उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी का भविष्य रात शराब पी कर नशे में डांस कर रहा है। मीडिया चैनल्स पर दिखाए गए एक वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं, “मैं वाराणसी गया। वहां मैंने देखा रात को बाजा बज रहा है… वहां पर शराब पिए… सड़क पर लेटते हुए… बाजा बज रहा है… यूपी का भविष्य रात को शराब पिए नाच रहा है, डांस कर रहा है नशे में।”
किसानों के मुद्दे पर भी बोला हमला
राहुल ने कहा कि एमएसपी की कानूनी गारंटी मिलने से देश का किसान बजट पर बोझ नहीं, बल्कि GDP में इजाफे की वजह बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह झूठ बोला जा रहा है कि बजट के मद्देनजर MSP की कानूनी गारंटी दे पाना संभव नहीं है।
00000

