18 नेता भी चुने गए निर्विरोध
नई दिल्ली। राजस्थान से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, गुजरात से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 18 नेता राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। गुजरात की चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव था और चारों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। चारों उम्मीदवार भाजपा के हैं। तो वहीं बिहार के 6 उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया गया था और तीनों निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसमें भाजपा के दो और कांग्रेस का एक उम्मीदवार शामिल है। मध्य प्रदेश से पांच उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा था और पांचो निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
–
गुजरात की चारों सीटें भाजपा को
गुजरात में राज्यसभा की चार सीटें खाली थीं। सभी सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। नड्डा के अलावा निर्विरोध चुने गए तीन अन्य उम्मीदवारों में हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया, भाजपा नेता जसवन्तसिंह परमार और मयंक नायक हैं।
–
पहली बार राज्यसभा पहुंचेंगी सोनिया
लोकसभा सांसद के रूप में पांच कार्यकाल पूरा करने के बाद 77 वर्षीया सोनिया गांधी का राज्यसभा में ये पहला कार्यकाल होगा। साल 1999 में कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद वह पहली बार सांसद चुनी गईं। वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद राज्यसभा में प्रवेश करने वाली गांधी परिवार की दूसरी सदस्य होंगी। इंदिरा गांधी अगस्त 1964 से फरवरी 1967 तक राज्यसभा की सदस्य थीं।
00000

