एलन मस्क के रोबोट का नया वीडियो

वाशिंगटन। एलन मस्क के ह्यूमैन्वॉइड रोबोट ऑप्टिमस का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह रोबोट घरेलू काम करता हुआ नजर आया, जिसमें वह लॉउंड्री का काम करता दिखा. इससे पहले भी इस रोबोट का वीडियो शेयर हो चुका है, जिसमें वह सूर्य नमस्कार और नमस्ते कर दिख चुका है। एलन मस्क ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है, जिसमें रोबोट एक टी-शर्ट को फोल्ड करता हुआ दिखाई दिया। 21 सेकेंड के वीडियो में रोबोट ने एक बकेट में से टी-शर्ट निकाली और टेबल पर रखकर उसे फोल्ड करके दिखाया। मस्क ने इस पोस्ट के कमेंट में महत्वपूर्ण नोट भी लिखा। कमेंट में मस्क ने लिखा कि ऑप्टिमस अभी यह काम ऑटोमैटिकली नहीं कर सकता है, लेकिन निश्चित ही यह भविष्य में ऐसा कर पाएगा। इससे पहले भी इस रोबोट का एक वीडियो सामने आ चुका, जिसमें वह सूर्य नमस्कार और नमस्ते करते हुआ नजर आ चुका है।

सितंबर में भी आया था वीडियो

सितंबर में @टेस्ला_ऑप्टिमस नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में ऑप्टिमस रोबोट सूर्य नमस्कार करता हुआ नजर आया। इसके अलावा योग करते हुए नमस्ते भी किया। इस वीडियो में ऑप्टिमस रोबोट इंसान के साथ एक टास्क को भी कंप्लीट करता है। इसमें रोबोट दो रंग वाले क्यूब को उन्हीं के कलर वाली प्लेट्स में रखते हुए दिखाया गया। रोबोट का टास्क मुश्किल करने के लिए एक व्यक्ति ने उन क्यूब के स्थान को भी बदला.

0000

प्रातिक्रिया दे