‘राम मंदिर के उद्घाटन में दिखे केवल अमीर

बिहार के मोहनिया में राहुल गांधी ने उठाया सवाल

(फोटो : यात्रा)

मोहनिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के बाद अब यूपी में एंट्री कर चुकी है। 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने से पहले राहुल गांधी ने बिहार के मोहनिया में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा ने देश में नफरत और हिंसा फैला दी है। उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन में अमीर लोग तो दिखे, लेकिन एक भी गरीब नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना देश का एक्सरे है। इससे सभी को पता लग जाएगा कि सोने की चिड़िया का धन किसके हाथ में हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार आएगी, हम पूरे देश में जाति जनगणना करेंगे। हम कानूनी गारंटी देंगे कि किसानों को एमएसपी दी जाए।

मिलकर लड़ेंगे नफरत के खिलाफ

राहुल ने आगे कहा कि हम इस नफरत के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। हमने यात्रा के दौरान लोगों से पूछा कि देश में जो नफरत का माहौल बन रहा है इसका क्या कारण है, तो हमें यही जवाब मिला कि नफरत का कारण डर है और डर का कारण अन्याय है। राहुल गांधी ने कहा कि इस देश के हर कोने में अन्याय हो रहा है, आर्थिक, सामाजिक, किसानों, युवाओं, महिलाओं के खिलाफ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर अग्निवीर शहीद होता है तो उसे शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता। अग्निवीर को न कैंटीन मिलेगी न पेंशन। उन्होंने कहा कि जवानों के साथ धोखा किया जा रहा है।

‘केंद्र ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ माफ किया’

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों का एक भी रुपया माफ नहीं किया है, लेकिन देश के 20-25 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया है। लेकिन हमने अपनी सरकार में किसानों का 70 हजार करोड़ रुपया माफ किया था। हमने इसी अन्याय के खिलाफ यात्रा निकाली है।

00000000000000000

प्रातिक्रिया दे