‘मोदी को गाली देना’ ही कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा

-‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का हमला

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा ‘मोदी विरोधी’ एजेंडा है। जब कोई पार्टी वंशवाद की राजनीति के दुष्चक्र में फंस जाती है तो ऐसा ही होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी को गाली देना ही कांग्रेस का एजेंडा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान से जुड़ी 17,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किया और कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित राजस्थान का निर्माण बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ”कांग्रेस का एक ही एजेंडा है, मोदी को गाली देना वे विकसित भारत का नाम भी नहीं लेते क्योंकि मोदी इसके लिए काम करते हैं, वे ‘मेड इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ का समर्थन नहीं करते क्योंकि मोदी इसका समर्थन करते हैं। मोदी जो भी करेंगे, वे उसका उल्टा ही करेंगे, भले ही इससे देश का नुकसान हो. कांग्रेस का एक ही एजेंडा है ‘मोदी विरोध, ‘घोर मोदी विरोध’…आज हर कोई कांग्रेस छोड़ रहा है, सिर्फ एक ही परिवार नजर आ रहा है।

कांग्रेस की समस्या

पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के साथ एक बहुत बड़ी समस्या यह है कि वह दुर्गामी सोच के साथ सकारात्मक नीतियां नहीं बना सकती। कांग्रेस न भविष्य को भांप सकती है और न ही भविष्य के लिए उसके पास कोई रोडमैप है। कांग्रेस की इसी सोच की वजह से भारत अपनी बिजली व्यवस्था के लिए बदनाम रहता था। पूरे देश में कई-कई घंटो तक अंधेरा हो जाता था। बिजली के अभाव में कोई भी देश विकसित नहीं हो सकता। हमने सरकार में आने के बाद देश को बिजली की चुनौतियों से निकालने पर ध्यान दिया। ’ उन्होंने कहा, ‘2014 से पहले पूरे देश में होने वाले बड़े-बड़े घोटालों, आए दिन होने वाले बम धमाकों की चर्चा रहती थी… लोग सोचते थे कि उनका और देश का क्या होगा। कांग्रेस के राज में चारों तरफ तब यही माहौल था… लेकिन आज हम विकसित भारत, विकसित राजस्थान की बात कर रहे हैं। ’

0000

प्रातिक्रिया दे