हैिडंग
-महिला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की रहने वाली
हरिभूिम न्यूज. जबलपुर
जबलपुर में संजीवनी नगर पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला तथा दो युवकों को 80 लाख एक हजार रुपए नकदी के साथ पकड़ा है। पुलिस ने नकद रकम जब्त किए जाने के संबंध में आयकर विभाग को सूचित किया। आयकर विभाग द्वारा प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। संजीवनी नगर थाना प्रभारी रमेश नर्रे के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कार (एमपी-20 सीसी-3640) में बड़ी मात्रा में नकदी लेकर कुछ लोग जा रहे हैं।
पुलिस ने सोमवार रात को बाइपास पेट्रोल पंप के पास कार को रोककर कार में अंबिकापुर निवासी अंजू सिन्हा (65) जबलपुर गढ़ा निवासी शशांक खरे (30) साल तथा डायवर फैजान (21) मिले। कार में सवार महिला स्वीकार किया कि उसके पास नकदी रखी हुई है। महिला ने बैग की चाबी देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद सभी को थाने लाया गया और पंचनामा कार्रवाई के बाद बैग को खोला गया तो उसके 80 लाख एक हजार रुपए नकद मिले। महिला ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपनी पुश्तैनी जमीन का विक्रय किया है, जिसके एवज में उक्त रकम मिली है। वह जबलपुर में जमीन खरीदने रकम लेकर आई थी। आयकर विभाग को सूचित कर रकम उनके हवाले कर दी गई है। आयकर विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। महिला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की रहने वाली है। पुलिस और आयकर टीम वहां जाकर पता लगाएगी की पैसा कहीं हवाला का तो नहीं है।
=
पुश्तैनी जमीन बेचने का दावा
महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका पति अंबिकापुर में सरकारी नौकरी में था। सेकंड क्लास कर्मचारी से 2011 में रिटायर हो गए। जबलपुर में वह मकान बनाना चाहती है। शशांक उसका रिश्तेदार है। उसी ने सलाह दी थी कि जबलपुर में मकान बनवा लो। इसके बाद पुश्तैनी जमीन बेच दी। पुलिस ने जब महिला के दूसरे साथियों से बात की तो तीनों के बयान अलग पाए गए। महिला के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई? इतना पैसा लेकर कहां जा रही थी? तमाम सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है।
–
पुलिस ने खोला बैग, मिले 80 लाख
पुलिस के मुताबिक, महिला ने शुरू में बताया कि बैग में 1-2 लाख रुपए कैश पड़ा है। पुलिस ने दोबारा पूछा कि इतने बड़े बैग में 1 – 2 लाख रुपए कैश होगा? बोली- 50 लाख रुपए कैश है। बैग की चाबी मांगने पर पुलिस से बोली- मेरे पास नहीं है, आप खुद देख लो। इसके बाद पुलिस ने बैग खोला तो उसमें 500-500 रुपए के नोट भरे मिले। रकम 80 लाख 1 हजार रुपए पाई गई। रातभर पुलिस ने पूछताछ की। आयकर विभाग की टीम भी रात में ही थाने आ गई थी। बाद में पुलिस ने रकम आयकर विभाग के हवाले कर दी।
0000000

