यूएई पहुंचे पीएम मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जोरदार स्वागत

–‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में भारतीयों को प्रधानमंत्री ने किया संबोधित

–यूएई के राष्ट्रपति ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी को लगाया गले

इंट्रो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यूएई पहुंच गए। यहां उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ। यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मोदी को गले लगाया। स्वागत के बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक की। इसके बाद प्रधानमंत्री ‘अहलन मोदी’ (हेलो मोदी) कार्यक्रम में यूएई में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगे।

नई दिल्ली।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 2 दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे। पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। इस दौरान द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर बातचीत हुई। मोहम्मद बिन जायद ने हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की जहां उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाकर अभिनंदन किया। बाद में मोदी को सलामी गारद पेश किया गया।

ऐसा लगता है अपने ही घर में आया हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। मोदी ने कहा कि मैं गर्मजोशी से किए गए इस स्वागत का आभारी हूं। जब भी मैं यहां आपसे मिलने आता हूं, मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं। हम बीते सात महीनों में पांच बार मिल चुके हैं। इससे हमारे करीबी संबधों का पता चलता है।

अबू धाबी में रुपे कार्ड सेवा शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान नेयूपीआई रुपे कार्ड सेवा शुरू की। राष्ट्रपति नाहयान ने अबू धाबी में सेवा की शुरुआत करते हुए अपने नाम से उभरा हुआ एक कार्ड ‘स्वाइप’ किया। मोदी ने राष्ट्रपति नाहयान से कहा, हम मेरे यूपीआई रुपे कार्ड और आपके जयवान कार्ड की पेशकश के साथ एक नए फिनटेक युग की शुरुआत कर रहे हैं। घरेलू डेबिट/क्रेडिट कार्डों को आपस में जोड़ने वाले एक और समझौते पर रुपे (भारत) के साथ जयवान (यूएई) के बीच हस्ताक्षर हुए। इससे यूएई में रुपे की स्वीकृति बढ़ाने में मदद मिलेगी।

अबू धाबी के पहले मंदिर का उद्घाटन करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त बुधवार 14 फरवरी को अबू धाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का निर्माण कराने वाली संस्था बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण ने ही इसका भी निर्माण करवाया है। यह हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है, जो दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप स्थित है।

भारत-यूएई के बीच एमओयू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर भारत और यूएई के बीच पोर्ट्स, फिनटैक और कई सेक्टर्स में अहम समझौते होंगे। मोदी और अल नाहयान की द्विपक्षीय चर्चा के बाद दोनों देशों में एमओयू एक्सचेंज हुए।

अहलान मोदी का मतलब?

अहलान दरअसल अरबी भाषा का शब्द है। अरबी भाषा में किसी का स्वागत करने के लिए अहलान शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह अहलान मोदी का मतलब हुआ नमस्ते मोदी।

0000

प्रातिक्रिया दे