करोड़ों की दुर्लभ भांवर गणेश की मूर्ति पांचवी बार चोरी!

–चार दफे पहले भी, या तो चोर छोड़कर भागे या पुलिस ने दबोच लिया

पाली के भांवर गणेश की प्रतिमा की कीमत करोड़ों में

2004, 2006, 2007 और 2022 के बाद अब 2024 में फिर वारदात

मस्तूरी। पाली स्थित ऐतिहासिक मंदिर से 10वीं 11वीं शताब्दी के दुर्लभ भांवर गणेश की काले ग्रेनाइट की करीब 3 फीट ऊंची व 65 किलो वजनी मूर्ति की पांचवीं बार चोरी कर ली गई है। इससे पहले चार बार मूर्ति चोरी की गई, लेकिन या तो चोर उसे छोड़कर भाग गए या पुलिस ने दबोच लिया। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात चोरों ने वारदात का अंजाम दिया है। मंदिर के सेवादार जब मंदिर का दरवाजा खोलने पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और गर्भगृह से मूर्ति गायब थी। घटना की सूचना सरपंच, कोटवार और पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार ग्रेनाइट से बनी इस मूर्ति की कीमत करोड़ों में आंकी गई है, यही वजह है कि मूर्ति बार-बार चोरी हो रही है। वर्ष 2004 में पहली बार प्रतिमा की चोरी की गई थी। तब चोर इसे जिले से बाहर नहीं ले जा सके थे। मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया था। इसके बाद चोरों ने भांवर गणेश की मूर्ति अप्रैल 2006 में भी चोरी कर ली थी और मूर्ति को गांव के पास ही छोड़कर भाग गए थे। उस चोरी को लोग भूले भी नहीं थे कि वर्ष 2007 में फिर से चोरों ने मूर्ति चोरी की कोशिश की थी। एक लंबे अंतराल के पश्चात 26 अगस्त 2022 को चोरों ने सेवादार को देसी तमंचे के बल पर बंधक बनाकर मूर्ति लूटकर ले गए थे। पुलिस ने काफी परिश्रम के बाद चोरों को पकड़ा और मूर्ति बरामद करने में सफल रहा।

प्राचीन मूर्ति की सुरक्षा नहीं

मल्हार सहित आसपास में प्राचीन मंदिरों के अवशेष मिले हैं, जिनमें भांवर गणेश मंदिर और यहां स्थापित ग्रेनाइट से बनी गरुड़ भगवान की मूर्ति भी है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग ने अब तक इनकी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किया हैं। जिसके कारण लगातार मूर्ति चोरी हो रही है।

मूर्ति को कर दिया था खंडित

सालों पुरानी ऐतिहासिक मूर्ति करीब 3 फीट ऊंची और 65 किलो वजनी है। पिछली बार मूर्ति को चोरों ने पहले उखाड़ने की कोशिश की थी जिसके लिए लिए वे औजार साथ लेकर आए थे, लेकिन मूर्ति को उखाड़ नहीं पाए, इसलिए उसे औजार से तोड़कर ले गए थे। पुलिस ने मूर्ति को चार टुकड़ों में बरामद किया था।

ग्रामीणों में बढ़ता जा रहा गुस्सा

मूर्ति की बार-बार चोरी होने की वजह से ग्रामीणों की आस्था को चोट पहुंच रही है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर शासन प्रशासन के प्रति लोगों में रोष देखा जा रहा है। मंदिर परिसर और मंदिर की मूर्ति की सुरक्षा को लेकर समय रहते शासन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो प्रशासन ग्रामीणों का रोष झेलने को विवश रहेगा।

वर्सन

पुलिस टीम गठित

मौके पर डॉग स्क्वायड और क्राइम ब्रांच की टीम ने विवेचना की। जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से खोजबीन की जा रही है। ग्रामीण से पूछताछ में जुटे हुए हैं। पिछली बार हुई मूर्ति चोरी में संलग्न लोगों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। ताकि जल्द से जल्द चोरों तक पहुंचा जा सके। उसके लिए अलग से टीम भी गठित की गई है।

-अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

0000000

प्रातिक्रिया दे