पत्रकार सागरिका, सुष्मिता सहित 4 को राज्यसभा भेजेगी टीएमसी

(फोटो : सागरिका)

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। सुष्मिता देव को एक बार फिर राज्यसभा भेजा जाएगा। इसके अलावा पत्रकार सागरिका घोष, मतुआ समुदाय से आने वाली ममता बाला ठाकुर और सांसद नदीमुल हक के नाम लिस्ट में शामिल हैं। टीएमसी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।

ये हैं चारों उम्मीदवार

आपको बता दें कि बता दें कि सुष्मिता देव पहले भी टीएमसी सांसद रह चुकी हैं। 2021 में कांग्रेस से टीएमसी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था। उनका कार्यकाल कुछ समय पहले ही खत्म हुआ था। वहीं नदीमुल हक भी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं। ममता ठाकुर मतुआ समुदाय की धार्मिक ‘मां’ हैं जिन्होंने 2019 में बनगांव सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी के शांतनु ठाकुर ने उन्हें शिकस्त दी थी। वहीं सागरिका घोष जानी-मानी पत्रकार और लेखिका हैं।

00000000

प्रातिक्रिया दे