जान्हवी : साउथ जाकर बढ़ाई फीस

मुंबई। बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद अब जान्हवी कपूर ने साउथ की फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया है। जान्हवी साउथ में जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 से डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म का उनका फर्स्ट लुक भी काफी पसंद किया गया है। पर क्या आप जानते हैं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कितनी मोटी फीस वसूली है। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि जान्हवी कपूर रामचरण की अगली फिल्म आरसी 16 में भी अहम रोल में नज़र आने वाली हैं। अब बताया जा रहा है कि साउथ फिल्मों के लिए जान्हवी कपूर ने अपनी फीस बढ़ा दी है।

एक सोर्स के हवाले से दावा किया गया था कि जान्हवी ने साउथ फिल्म देवरा के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है। दरअसल इससे पहले बताया गया था का जान्हवी ने इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए की फीस वसूली है। पर हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि उन्होंने 10 करोड़ रुपए वसूले हैं। साउथ की पहली ही फिल्म से वो टॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं। उन्होंने रश्मिका मंदाना, पूजा हेगड़े, श्रीलीला जैसी एक्ट्रेसेस को भी फीस के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ये एक्ट्रेसेस एक टॉलीवुड फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

देवरा का निर्देशन कोराटला शिवा कर रहे हैं। पहले ये फिल्म पांच अप्रैल को आने वाली थी। हालांकि अब इस फिल्म की रिलीज़ डेट पोस्टपोन हो गई है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जान्हवी के अलावा सैफ अली खान, शाइन टॉम चाको और प्रकाश राज समेत कई सितारे नज़र आने वाले हैं। फिल्म दो पार्ट में बन रही है। अभी इसका पहला पार्ट ही तैयार हुआ है।

0000000

प्रातिक्रिया दे